TRENDING TAGS :
Hathras: शिक्षिका से अभद्रता के विरोध में बीएसए दफ्तर पर गरजे किसान यूनियन के लोग
Hathras: यूनियन के पदाधिकारियों का आरोप है कि एक खंड शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय स्कूल की प्रधानाध्यापिका से अभद्रता की है।
hathras news
Hathras News: शिक्षिका से अभद्रता के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के लोगों में गुस्सा है। तभी तो काफी संख्या में किसान नेता बीएसए दफ्तर पहुंच गए। यहां पर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और आरोपी बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। जिस पर बीएसए ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिसके बाद किसान यूनियन के पदाधिकारी शांत होकर अपनी टीम के साथ वहां से चले गए।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। यूनियन के पदाधिकारियों का आरोप है कि एक खंड शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय स्कूल की प्रधानाध्यापिका से अभद्रता की है। यहां पर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि एक खंड शिक्षा अधिकारी ने उनसे पैसों की मांग की। इसके अलावा उनके साथ मारपीट किए जाने का भी आरेप है।
शिकायत के बाद भी अभी तक आरोपी बीईओ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस बात से गुस्साए किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में बीएसए कार्यालय पहुंच गए। यहां पर धरना प्रदर्शन करते हुए उन्होंने जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक कार्यकर्ता बीएसए दफ्तर परिसर में धरने पर बैठे रहे। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नारेबाजी कर रहे किसान यूनियन के लोगों को पुलिस ने शांत कराया। यहां पर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती को ज्ञापन देकर आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों को जांच के आधार पर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। धरना प्रदर्शन का आयोजन व्यापार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत रावत के नेतृत्व में हुआ। बीएसए स्वाती भारती ने बताया कि इस मामले की जांच किए जाने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।