TRENDING TAGS :
Hathras News: महिलाओं के पैरों के फोटो मांगने वाला शातिर गिरफ्तार
Hathras News: साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शातिर को गिरफ्तार कर लिया। शातिर के पास से बरामद के किए गए मोबाइल फोन में पुलिस को करीब एक हजार महिलाओं के पैरों के फोटो मिले हैं।
महिलाओं के पैरों के फोटो मांगने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)
Hathras News: हाथरस। महिलाओं के पैरों के फोटो मांग कर ब्लैकमेल करने वाले शातिर को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शहर की एक कॉलोनी निवासी फौजी की पत्नी को पैरों के फोटो न देने पर शामिर धमकी दे रहा था। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शातिर को गिरफ्तार कर लिया। शातिर के पास से बरामद के किए गए मोबाइल फोन में पुलिस को करीब एक हजार महिलाओं के पैरों के फोटो मिले हैं।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें महिला ने कहा था कि एक व्यक्ति उसे स्नैपचेट पर मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है। पैरों का फोटो न भेजने पर महिला को धमकी देने का आरोप भी था। मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई और अब साइबर थाना पुलिस ने शातिर दीपक शर्मा पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी भानौली थाना लोधा अलीगढ को रुहेरी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
ये था पूरा मामला
शहर की एक महिला ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें महिला ने कहा कि 24 अक्टूबर को आरोपी ने उसे स्नैपचैट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। कुछ दिनों की बातचीत के बाद आरोपी ने अश्लील टिप्पणियां करना शुरू कर दिया और पैरों की फोटो मांगने लगा। ऐसा न करने पर धमकी देने लगा।
फोन में मिले 1000 महिलाओं के पैरों के फोटो
अभियुक्त के पास से साइबर थाना पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद किया। उसके मोबाइल फोन में करीब 1000 महिलाओं के पैरों की तस्वीरें भी पुलिस ने बरामद की हैं। आरोपी कई महिलाओं को पैसे देकर भी तस्वीरें हासिल करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों और सोशल मीडिया के दुरुपयोग की ओर इशारा करती है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि अभियुक्त ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से महिलाओं से दोस्ती करता था। शातिर को मनोविकार का शिकार भी बताया जा रहा है।