×

Hathras News: हनी ट्रैप में शामिल एक महिला सहित तीन को पुलिस ने दबोचा

Hathras News: पुलिस व एसओजी टीम ने हनी ट्रैप में शामिल एक महिला सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया। छह लाख रुपए न देने पर शहर के एक व्यक्ति का युवती के साथ का वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी।

G Singh
Report G Singh
Published on: 17 Nov 2024 8:09 PM IST
Police arrested three people including a woman involved in honey trap
X

हनी ट्रैप में शामिल एक महिला सहित तीन को पुलिस ने दबोचा: Photo- Newstrack

Hathras News: कोतवाली सदर पुलिस व एसओजी टीम ने हनी ट्रैप में शामिल एक महिला सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया। छह लाख रुपए न देने पर शहर के एक व्यक्ति का युवती के साथ का वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एक महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया है। एएसपी ने एसपी कार्यालय परिसर स्थित सभागार में पूरे मामले का खुलासा किया।

कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति की जलेसर-तरफरा रोड क्षेत्र के एक व्यक्ति से अच्छी दोस्ती थी। जिसके कारण में जिसके कारण वह उस व्यक्ति पर काफी विश्वास करता था। अक्टूबर 2024 को उस व्यक्ति ने उसे फोन कर बुलाया व बताया कि तुम घर आ जाओ, तुमसे तुमसे महिला मुलाकात करना चाहती है। जिस पर वह उसके घर पहुंचा तो वहां पर महिला अपनी भतीजी के साथ मौजूद मिली।

महिला व उस व्यक्ति ने युवक को अपने विश्वास में लेकर अपनी भतीजी के साथ एक कमरे में भेज दिया, भतीजी ने मीठी मीठी बाते कर अपने विश्वास में लेकर उस व्यक्ति के साथ शारिरीक सम्बन्ध बनाये, इसकी वीडियो उस महिला ने छिपकर बना ली और उस वीडियो को अपने पति को भेज दिया गया। आरोप है कि इसके बाद युवक अपने घर चला गया। आरोप है कि बाद में महिला, उसकी भतीजी और दो लोगों ने युवक को बुलाया और कहा कि 6 लाख रुपये हमें दे दो नही तो हम तुम्हारी विडियो को वायरल कर देंगे।

दी गई थी जेल भिजवाने की धमकी

आरोपी युवक को उसके खिलाफ मुकदमा लिखाने और समाज में प्रतिष्ठा गिराकर अपमानित करा देंगे की धमकी दे रहे थे। साथ ही जेल भिजवा देंगे की भी धमकी दी जा रही थी। यह सुनकर युवक भयभीत हो गया और डर के कारण उसने कुछ रुपये भी दे दिये। इसके बाद भी उसे ब्लैकमेल करने का सिलिसला नहीं थमा।

पैसे नहीं देने पर दी जान से मरवाने की धमकी

आरोपियों द्वारा बार बार यह धमकी दी जा रही थी कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखा दिया जायेगा, 6 लाख रुपये तुरन्त हमें दें, यदि पैसा नही देते है तो जान से भी मरवा दिया जायेगा। इस मामले की शिकायत लेकर पीडित पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की और महिला सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरे मामले का एएसपी अशोक कुमार ने एसपी दफ्तर परिसर स्थित सभागार में खुलासा किया।

महिला ने अपने जुर्म का किया इकबाल

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिला ने बताया कि उसका पति करीब 05 वर्ष से कैंसर रोग से पीडित था। उसी समय उसकी मुलाकात एक शादी में योगेन्द्र सिंघानिया नाम के व्यक्ति से करीब 04 वर्ष पहले हुई थी। योगेन्द्र गारमेन्ट की फैक्ट्री में नौकरी करता है और जरुरत पडने पर उससे पैसो की भी मदद ले लेती थी। वर्ष 2021 में उसके पति की मौत हो गई। इसके बाद उसने एक व्यक्ति परमानन्द से शादी कर ली और योगेन्द्र लगातार सहयोग करता रहा।

योगेन्द्र ने उसकी मुलाकात शहर के युवक से कराई। उसने व योगेन्द्र ने और परमानन्द ने योजना बनाकर युवक को 27 अक्टूबर 2024 को योगेन्द्र के घर बुलाया। जब युवक आया तो अपनी भतीजी से उसकी बात कराई। तीनों ने युवक को भतीजी के साथ एक कमरे में भेज दिया। उस समय जब दोनों आपस में सम्बन्ध बनाने लगे तो उसकी वीडियो चुपके से बना ली थी। वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर लोगों ने रुपये की मांग की, न देने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी।

अभियुक्तों का है हनी ट्रैप गिरोह

अभियुक्तों का एक हनी ट्रैप गिरोह है, जिसका मास्टर माइंड योगेन्द्र सिंघानिया है। अभियुक्तग अपनी महिला मित्रों से जनता के व्यक्तियों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर उन्हें बलात्कार के झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी व डरा धमकाकर भयभीत कर अवैध धन की उगाही करते हैं। पुलिस ने परमानन्द दीक्षित व योगेन्द्र सिंघानिया सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story