×

Hathras News: पशु चोरों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, पांच गिरफ्तार

Hathras News: सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे ।

G Singh
Report G Singh
Published on: 20 Feb 2025 11:52 AM IST
Hathras News: पशु चोरों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, पांच गिरफ्तार
X

पशु चोरों से पुलिस की मुठभेड़  (photo: social media )

Hathras News: बीती देर रात कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस की चेकिंग के दौरान संदिग्धों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वहीं उसके पांच साथियों को पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। पकड़े गए सभी बदमाश पशु चोर हैं। पुलिस ने पिस्टल के अलावा कारतूस और करीब ढाई लाख रुपये की रकम बदमाशों से बरामद की है। घायल बदमाश का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।

क्षेत्र में लगातार बढ़ रही पशु चोरी की वारदातों को देखते हुए इलाका पुलिस बीती रात बुधवार को चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बदमाश पशु चोरी के फिराक में चंदनपुर से वाहनपुर रोड़ की तरफ जा रहे है। सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे । जिसके उपरांत कार्यवाही करते हुए वाहनपुर टमाटर रोड के पास थाना हाथरस जंक्शन पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़। आत्मरक्षार्थ के लिए की गयी जवाबी फायरिंग में 01 अभियुक्त शाहरुख उर्फ भूरा घायल हुआ है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कांबिंग

पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कांबिंग की। हेतु थाना हाथरस जंक्शन पुलिस टीम द्वारा लगातार कांबिंग की जा रही थी। पुलिस टीम ने कांबिंग के दौरान 05 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पशु चोरी बिक्री के ₹24700 रुपए व अवैध असलाह-कारतूस व चाकू आदि बरामद हुए है। घायल गिरफ्तार अभियुक्त शाहरुख उर्फ भूरा शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में जेल जा चुका है । जिसके विरुद्ध नकबजनी,पशु क्रूरता, लूट आदि संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है ।

पुरानी वारदात बदमाशों ने कबूली

गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग मिलकर पशु चोरी व टप्पेबाजी करते है। 27 जनवरी की रात को हाथरस जंक्शन के गांव जैतपुर में एक घर से तीन भैंस व 18 फरवरी की रात में ग्राम नगला भट्टा मेण्डू मे एक घर से 3 भैंस चोरी की थी तथा चोरी की गई भैंसो को हम लोगों ने पैठ मे बेच दिया था। उन रुपयो को हमने आपस मे बराबर-बराबर बांट लिया था। पुलिसा ने मियां जान उर्फ पप्पू पुत्र करीम खां, शरीफ उर्फ चीपा पुत्र सुल्तान, शाहरुख उर्फ फुंसियां पुत्र समीरा, शाहरुख उर्फ गीदड़ पुत्र नूरमोहम्मद, मुशीर उर्फ तोतला पुत्र चमन और घायल शाहरुख उर्फ भालू पुत्र भूरा निवासीगण गांव मेवली थाना हाथरस जंक्शन को गिरफ्तार कर लिया। सभी बदमाशों का अपराधिक इतिहास है।

अशोक कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में हो रही पशु चोरियों को रोकने के लिए पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान कुछ संदिग्ध लोग पुलिस को दिखाई दिए, रोकने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जबावी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जिसका उपचार कराया जा रहा है। फरार पांच बदमाशों को कांबिंग के दौरान पकड़ लिया। जिनके पास से असहाल व पशु चोरी से प्राप्त किए गए करीब ढाई लाख रुपये बरामद हुए है। घायल बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है,जो कि पूर्व में जेल जा चुका है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story