×

Hathras News: पॉलिटेक्निक की छात्रा का अपहरण कर मांगी 25 लाख रुपए की फिरौती

Hathras News: बेटी के नंबर से पिता के व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने पिता से कहा कि आप साक्षी के पिता बोल रहे हो, जिस पर उन्होंने हां बोला। कॉल करने वाला कहने लगा कि आपकी बेटी हमारे पास है।

G Singh
Report G Singh
Published on: 3 Feb 2025 9:29 PM IST
Hathras News
X

पॉलिटेक्निक की छात्रा का अपहरण कर मांगी 25 लाख रुपए की फिरौती (Photo- Social Media)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस के चंदपा निवासी एमजी पॉलीटेक्निक की छात्रा का अज्ञात ने अपहरण कर लिया है। अपहरण करने वाले ने छात्रा के जेई पिता से व्हाट्सएप पर कॉल कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी। इस बात की जानकारी होने पर छात्रा के पिता के होश उड़ गए। वह पत्नी के साथ कोतवाली पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस के अधिकारी छात्रा के अपहरण के मामले की जांच में जुटे हैं।

चंदपा निवासी राजेश कुमार पुत्र बाबूलाल ओढ़पुरा बिजलीघर में अवर अभियंता यानि जेई के पद पर तैनात हैं। उनकी बेटी साक्षी एमजी पॉलीटेक्निक से मैकेनिकल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। सोमवार को साक्षी चंदपा से सुबह 11:30 बजे ऑटो में सवार हो पॉलीटेक्निक संस्थान में प्रैक्टीकल देने आई थी। लेकिन शाम पांच बजे तक वह घर वापस नहीं पहुंची। जिस पर परिजनों को चिंता हुई।

इसी दौरान करीब 05:17 बजे बेटी के नंबर से पिता के व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने पिता से कहा कि आप साक्षी के पिता बोल रहे हो, जिस पर उन्होंने हां बोला। कॉल करने वाला कहने लगा कि आपकी बेटी हमारे पास है, अगर उसे जिंदा देखना चाहते हो तो 25 लाख रुपए दे दो। यह सुनकर पिता सन्न रह गया और इस बात की जानकारी उसने अपनी पत्नी को दी। यह सुनकर पत्नी रोने लगी। इसके बाद पति-पत्नी कोतवाली सदर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस बात की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई।

दौड़े अधिकारी

छात्रा के अपहरण की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस एमजी पॉलीटेक्निक संस्थान पहुंच गई। यहां पर संस्थान के प्रधानाचार्य से पु़लिस ने छात्रा के आने के बारे में जानकारी ली। सूचना मिलने पर एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा, एएसपी अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी पॉलीटेक्निक संस्थान पहुंच गए। यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग को खंगाला गया।

पुलिस ने बताया

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंह ने बताया कि "छात्रा के अपहरण को लेकर परिजनों से बातचीत की जा रही है। जिस नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई है, उसे ट्रेक कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।"



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story