TRENDING TAGS :
Hathras News: डाकपाल ने 10.19 लाख रुपये का किया गबन, मुकदमा दर्ज
Hathras News: आरोप है कि शाखा डाकपाल ओमप्रकाश ने नौकरी पर रहते हुए अब तक 1019538.50 का गबन किया है, सहायक डाक अधीक्षक ने बताया कि गबन की राशि भविष्य में पूर्ण जांच के बाद बढ सकती है।
डाकपाल ने 10.19 लाख रुपये का किया गबन (Photo- Social Media)
Hathras News: हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रुहेरी स्थित डाकघर के डाकपाल पर 10.19 लाख रुपये का गबन करने का आरोप है। सहायक डाक अधीखक के निरीक्षण में हकीकत सामने आई। जिसके बाद सहायक डाक अधीक्षक डाकघर हाथरस ने कोतवाली सदर में डाकपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रुहेरी निवासी ओमप्रकाश पुत्र राम सिंह रुहेरी स्थित शाखा डाकघर में ग्रामीण डाक सेवक शाखा डाकपाल रुहेरी लेखा कार्यालय मुख्य डाकघर हाथरस के पद पर तैनात थे। आरोप है कि ओमप्रकाश के द्वारा शाखा डाकपाल रुहेरी के पद पर वर्ष 1997 से दो मार्च 2022 तक कार्य करने के दौरान अब तक 45 डाकघर बचत योदना खातों मे अलग-अलग दिनांकों में खाताधारकों के खातों से निकाली गई धनराशि को खाताधारकों को नहीं दिया गया।
सरकारी धन का गबन
आरोपी ने अपने निजी प्रयोग में लेकर 713052.50 रुपए का गबन किया गया। दो मार्च 2022 को शाखा डाकघर रुहेरी एवं सहायक अधीक्षक डाकघर हाथरस द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि बीओ लेखा में अलग 306486 हैं, लेकिन यह धनराशि ओमप्रकाश के पास नकद रुप में नहीं थी। इस तरह से आरोपी ओमप्रकाश द्वारा सरकारी धन का गबन किया गया।
आरोप है कि शाखा डाकपाल ओमप्रकाश ने नौकरी पर रहते हुए अब तक 1019538.50 का गबन किया है, सहायक डाक अधीक्षक ने बताया कि गबन की राशि भविष्य में पूर्ण जांच के बाद बढ सकती है। इस पूरे मामले को लेकर सहायक डाक अधीक्षक पीके शर्मा ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली सदर में गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया
सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया कि सहायक डाक अधीक्षक की तहरीर के आधार पर डाकपाल के पद पर हे रुहेरी निवासी के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।