×

Hathras News: अस्पताल में प्रसव के दौरान गर्भवती की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Hathras News: कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव सांकरपुर निवासी अमित कुमार की पत्नी 23 वर्षीय पत्नी शशि को मंगलवार को प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर परिजन उसे सीएचसी हसायन लेकर पहुंचे।

G Singh
Report G Singh
Published on: 15 Jan 2025 4:19 PM IST
hathras news
X
hathras news

Hathras Crime News: अलीगढ़ रोड मैराज हॉस्पिटल में ऑपरेशन से पहले लगाए गए इंजेक्शन के बाद गर्भवती महिला की मौत हो गई। इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोगों के होश उड़ गए। इस बात की जानकारी मिलने पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। यहां पर मृतका के ससुराल मायके के लोगों की भीड़ लग गई।

कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव सांकरपुर निवासी अमित कुमार की पत्नी 23 वर्षीय पत्नी शशि को मंगलवार को प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर परिजन उसे सीएचसी हसायन लेकर पहुंचे। महिला के पेट में जुड़वां बच्चे होने के कारण सीएचसी पर प्रसव करने से मना कर दिया गया। जिस पर परिवार के लोग गर्भवती को रुहेरी स्थित मैराज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। पति अमित ने बताया कि यहां पर डॉक्टर ने शशि को भर्ती कर लिया और ऑपरेशन से प्रसव करने की बात कही। जिस पर परिवार के लोगों ने गर्भवती को अस्पताल में भर्ती करा दिया। बुधवार की सुबह उसका ऑपरेशन होना था।

अस्पताल का स्टाफ शशी को ऑपरेशन थियेटर में ले गया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन से पूर्व गर्भवती को बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया। इसी दौरान अचानक से महिला की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो उनके होश उड़ गए और वह रोने-बिलखने लगे। सूचना के बाद कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर मृतका के मायके व ससुराल के लोगों की भीड़ लग गई। गर्भवती की मौत से परिवार में मातम छा गया। पुलिस के मुताबिक गर्भवती महिला की अगर मौत हुई तो इसके मामले में जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story