×

Hathras: प्रधानाचार्य पर कुत्तों का शिकार करने का आरोप, पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज

Hathras: पिछले कई दिनों से कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा स्थित साइमा मंसूर स्कूल के प्रधानाचार्य सलमान किदबई चर्चा में हैं। उन पर पशु क्रूरता का आरोप है।

G Singh
Report G Singh
Published on: 28 Jan 2025 5:43 PM IST
hathras news
X
hathras news

Hathras News: चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा स्थित साइमा मंसूर स्कूल के प्रधानाचार्य पर कुत्ते का शिकार करने का आरोप लगा है। वन विभाग के माली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पिछले कई दिनों से कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा स्थित साइमा मंसूर स्कूल के प्रधानाचार्य सलमान किदबई चर्चा में हैं। उन पर पशु क्रूरता का आरोप है। इसे लेकर मुख्यमंत्री व जनपद स्तरीय अधिकारियों से शिकायत की गई। शिकायतकर्ता असलम खान पुत्र जसमान खान निवासी चुरसैन ने प्रधानाचार्य सलमान किदबई साइमा मंसूर स्कूल पर आरोप लगाया कि उनको कुत्तों का शिकार करने का बहुत शौक है। उन्होंने ब्राउन रंग के कुत्ते को उसके सामने मार दिया। यहां पर वन विभाग की टीम व प्रशासनिक अधिकारियों ने 25 जनवरी, 26 जनवरी और फिर 27 जनवरी को मौके पर जाकर जांच की।

संयुक्त टीम द्वारा की गईं जांच में स्कूल के बच्चों व अध्यापकों से भी पूछताछ की गई। जिसमें रुपेन्द्र सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी महादेव नगर कॉलोनी हाथरस द्वारा बताया कि सलमान किदवई प्रधानाचार्य द्वारा आये दिन कुत्तों को मारा जाता है। असलम खान द्वारा बनाई वीडियो में दिखाये गये जानवरों के अवशेषों के स्थल जो कि साइमा स्कूल के सामने खेत का है, उसकी मेंड पर कुछ अवशेष बरामद किये गये, जो कि काफी पुराने व कुत्ते के प्रतीत होते हैं। यहां पर मिले अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जांच टीम ने बताया है कि कुत्ते के अलावा कोई भी अन्य वन्य जीव के अवशेष व साक्ष्य नहीं पाये गये हैं। कुत्ता वन्य जीव की श्रेणी में आता है।

जिस कारण आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ पशु कुरता अधिनियम के तहत पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने प्रभारी वन प्रभाग सैक्शन लाढपुर मंजू सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस संबंध में सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि वन विभाग की शिकायत के आधार पर साइमा मंसूर स्कूल के आरोपी प्रधानाचार्य के पशु क्रूरता में मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके से मिले अवशेषों की जांच के लिए वन विभाग भेजेगा। मामले की जांच कराई जा रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story