×

Hathras News: अज्ञात वाहन की टक्कर से PWD के बाबू की मौत

Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव अमरपुर घना के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बाबू समेत दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के कार्यालय और गांव से भी लोग जिला अस्पताल पहुंच गए।

G Singh
Report G Singh
Published on: 31 Dec 2024 9:19 PM IST
Hathras News: अज्ञात वाहन की टक्कर से PWD के बाबू की मौत
X

अज्ञात वाहन की टक्कर से पीडब्ल्यूडी के बाबू की मौत (Newstrack)

Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में निर्माणाधीन बरेली-मथुरा हाईवे पर गांव अमरपुर घना के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पीडब्ल्यूडी के लिपिक समेत दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने लिपिक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। बाबू की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी 25 वर्षीय आकाश कुमार पुत्र वीरबल पीडब्ल्यूडी में लिपिक यानी बाबू के पद पर तैनात थे। मंगलवार देर शाम वह अपने एक अन्य दोस्त के साथ बाइक पर निर्माणाधीन बरेली-मथुरा हाईवे से होते हुए कहीं जा रहे थे।

इसी दौरान कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव अमरपुर घना के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बाबू समेत दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के कार्यालय और गांव से भी लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां पर भारी भीड़ लग गई। घायल की पहचान नहीं हो सकी।

प्राथमिक उपचार के बाद घायल को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोने-बिलखने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story