×

Hathras News: उधर महाकुंभ नहाने गए, इधर घर का ताला टूट गया, रिवाल्वर व लाखों के आभूषण चोरी

Hathras News: मकान स्वामी महाकुंभ गए थे तो उनका बेटा भंडारे में शामिल होने चला गया। इसी बात का फायदा उठाकर बदमाश गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए और यहां से लाइसेंसी रिवाल्वर, करीब 15 तोले के सोने-चांदी के आभूषण व नगदी बदमाश पार कर ले गए।

G Singh
Report G Singh
Published on: 17 Jan 2025 3:35 PM IST
Miscreants broke house lock, took revolver and jewellery worth millions across
X

 मकान का ताला तोड़कर रिवाल्वर व लाखों के आभूषण पार कर ले गए बदमाश- (Photo- Social Media)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में शहर की महादेव कॉलोनी स्थित मकान को बदमाशों ने सरेशाम ही निशाना बना डाला। मकान स्वामी महाकुंभ गए थे तो उनका बेटा भंडारे में शामिल होने चला गया। इसी बात का फायदा उठाकर बदमाश गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए और यहां से लाइसेंसी रिवाल्वर, करीब 15 तोले के सोने-चांदी के आभूषण व नगदी बदमाश पार कर ले गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। यहां पर पहुंचे डॉग स्क्वायड ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

बेटा ताला लगाकर चला गया था भंडारा खाने

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला दली निवासी यतेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह हाल निवासी महादेवी कॉलोनी कोतवाली हाथरस गेट अपनी पत्नी शारदा देवी के महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज गए थे। घर पर उनका बेटा विश्वेंद्र अकेला था। विश्वेंद्र घर पर ताला लगाकर करीब आठ बजे शहर के अपने मिलने वाले के यहां भंडारे में शामिल होने के लिए चला गया। रात को वह करीब साढ़े दस बजे घर लौटा तो घर का ताला टूटा देख, उसके होश उड़ गए। घर के अंदर कमरों में जाकर देखा तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।


लाइसेंसी रिवाल्वर भी उठा ले गए

अलमारी के अंदर रखी लाइसेंसी रिवाल्वर, पांच तोले की चार चूडी सोने की, चार तोले का नैकलैस, सोने की तीन अंगूठी, ढाई तोले की सोने की चैन, 2 जोडी कान के कुंडल, तीन जोड़ी चांदी की पायल, आठ बिछुआ चांदी के, 12 सिक्के चांदी के, एक चांदी की गाय, दो नाग चांदी के, 1 नजरिया चांदी की, एक लाख रुपए की एफडी के कागजात, तीन एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पांच हजार रुपए नगद बदमाश पार कर ले गए। मकान से हुई चोरी की घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां पर डॉग स्क्वायड भी पहुंचा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया कि "बंद मकान से आभूषण व लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी का मामला संज्ञान में आया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरी को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस तलाश में जुटी है।"



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story