×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hathras News: अनियंत्रित होकर खेत में पलटी स्कूल वैन, 20 बच्चे थे सवार, मची अफरा-तफरी

Hathras News: वैन में फंसे बच्चों को लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वैन पलटने से कई बच्चे घायल हो गए। जिनको पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

G Singh
Report G Singh
Published on: 3 Dec 2024 1:41 PM IST
Hathras News: अनियंत्रित होकर खेत में पलटी स्कूल वैन, 20 बच्चे थे सवार, मची अफरा-तफरी
X

अनियंत्रित होकर खेत में पलटी स्कूल वैन  (फोटो: सोशल मीडिया )

Hathras News: बच्चों को स्कूल लेकर जा रही ओवरलोडेड वैन सहपऊ-महरारा रोड पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मई कई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग घटना स्थल पर आ गए। घायल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को लेकर गुस्सा जताया।

कस्बा सहपऊ में पीआरएस पब्लिक स्कूल है। इस स्कूल की वैन मंगलवार की सुबह महरारा क्षेत्र के गांवों के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन में करीब 20 बच्चे सवार होना बताए जा रहे हैं। इसी दौरान सहपऊ-महरारा रोड पर गांव सैदरिया के निकट बंबे के पास वैन अनियंत्रित होकर खेल में बने खड्डे में जा गिरी। जिससे वैन में सवार बच्चों की चीख निकल गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई।

कई बच्चे घायल

वैन में फंसे बच्चों को लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वैन पलटने से कई बच्चे घायल हो गए। जिनको पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी होने पर बच्चों के परिवार व गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। वैन में ओवरलोडेड बच्चे ले जाने की बात को लेकर अभिभावकों में गुस्सा दिया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। समय रहते आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और बच्चों को बचा लिया गया।





\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story