×

UP School Closed News: यूपी के इस जिले में 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, DM ने जारी किया आदेश

UP School Closed News: यूपी में शीतलहर और कोहरे का दौर जारी है। बढ़ते शीतलहर और घने कोहरे के चलते बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 25 Dec 2023 11:49 AM IST (Updated on: 28 Dec 2023 7:45 AM IST)
hathras news
X

हाथरस में ठंड के चलते 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल (सोशल मीडिया)

Hathras News: यूपी में शीतलहर और कोहरे का दौर जारी है। बढ़ते शीतलहर और घने कोहरे के चलते बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के चलते कई जनपदों में स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गयी है।

इसी तरह हाथरस की जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने जनपद में आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। हाथरस में शीतलहर और कोहरे के मद्देनजर 25 से लेकर 30 दिसंबर तक स्कूलों में अवकाश रहेगा।

डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार हाथरस जनपद के सभी बेसिक षिक्षा विभाग, परिषदीय विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, कंपोजिक विद्यालय, राजकीय अशासकीय सहायक प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय, वित्तविहीन, सीबीएसई समेत सभी बोर्ड के स्कूलों में नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल 25 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे। 31 दिसंबर को रविवार होने के चलते अवकाश रहेगा। इस तरह अब स्कूल अगले साल एक जनवरी 2024 को खुलेंगे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story