TRENDING TAGS :
Hathras News: शिक्षामित्र की करंट से मौत, परिवार में छाया मातम
Hathras News: शिक्षामित्र को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने शिक्षामित्र को देखा और मृत घोषित कर दिया।
Hathras News: चंदपा क्षेत्र के गांव नगला मोतीराय में खेत पर लगे कटीले तारों में आए करंट से शिक्षामित्र को करंट लग गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। परिवार के लोग अचेत हालत में शिक्षामित्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन रोते हुए शव लेकर घर चले गए।
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला मोतीराय निवासी 36 वर्षीय जितेंद्र कौशिक पुत्र शिवनारायण कौशिक गांव के ही परिषदीय स्कूल में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे। मंगलवार की सुबह जब वह अपने खेत पर सिंचाई करने के लिए जा रहे थे तो बिजली की केबल के कारण से खेत में लगे कटीले तारों में करंट दौड़ गया। जितेंद्र कौशिक को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण, उन्होंने जैसे ही कटीले तार को छुआ तो वह करंट लगने से बेहोश होकर वहीं पर गिर गए। वह करंट लगने से झुलस गए।
गांव के लोगों की भीड़
इस बात की जानकारी होने पर मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने शिक्षामित्र को देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे। परिवार में कोहराम मच गया। जितेंद्र ने अपने पीछे अन्य परिजनों के अलावा दो बच्चों को बिलखते छोड़ा है। गांव शव पहुंचा तो लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग में शोक व्याप्त हो गया।