×

Hathras News: दोस्त के साथ मिलकर पिता पर किया तमंचे से जानलेवा हमला, शिकायत पर पुलिस ने दोनों को दबोचा, तमंचा कारतूस बरामद

Hathras News: गांव नगला अलिया में दोस्त के साथ मिलकर एक बेटे ने अपने ही पिता पर तमंचे से जानलेवा हमला कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।

G Singh
Report G Singh
Published on: 30 Dec 2024 8:36 PM IST
Deliberate attack on father with friends
X

दोस्त के साथ मिलकर पिता पर किया तमंचे से जानलेवा हमला- (Photo- Newstrack)

Hathras News: कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला अलिया में दोस्त के साथ मिलकर एक बेटे ने अपने ही पिता पर तमंचे से जानलेवा हमला कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बेटे ने किया पिता पर जानलेवा हमला

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला अलिया निवासी योगेन्द्र कुमार पुत्र विजयपाल का बेटा भूपेन्द्र उर्फ रामू अपने साथी विशाल सिंह ठाकुर पुत्र राजेश कुमार निवासी अखईपुर साथ रात को करीब 8.50 बजे घर पर आया और गाली-गलौज करने लगा। इस बात का पिता ने विरोध किया तो उनके ऊपर बेटा व उसके साथ ने तमंचा से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिससे वह बाल-बाल बचे। गांव में लोगों की भीड़ लग गई। हंगामा होने पर मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रयास से सम्बन्धित दोनों अभियुक्तों विशाल सिंह ठाकुर पुत्र राजेश कुमार निवासी अखईपुर और भूपेन्द्र उर्फ रामू पुत्र योगेन्द्र कुमार निवासी नगला अलिया को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दोनों कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, यहां से उनको जेल भेज दिया गया।

श्यामसिंह, सीओ सिकंदराराऊ ने कहा अपने साथी के साथ मिलकर पिता पर फायर करने वाले युवक व उसके साथ को गिरफ्तार लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अभियुक्तों के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story