×

Hathras News: दोगुने करने के चक्कर में गंवाए 62.30 लाख रुपये, शिक्षक ने अपने साथी शिक्षक पर लगाए साइबर फ्रॉड करने के आरोप

Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रहने वाले एक शिक्षक ने दो गुने के चक्कर में 62.30 लाख रुपये गवां दिए हैं। शिक्षक ने अपने साथी शिक्षक पर साइबर फ्रॉड करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Shivam Srivastava
Published on: 9 March 2025 8:57 PM IST
Hathras News
X

Hathras News (Photo: Social Media)

Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रहने वाले एक शिक्षक ने दो गुने के चक्कर में 62.30 लाख रुपये गवां दिए हैं। शिक्षक ने अपने साथी शिक्षक पर साइबर फ्रॉड करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के हतीसा निवासी गोपाल शर्मा पुत्र सूरजपाल शर्मा हाल निवासी त्रिपुरारी नगर संविलियन विद्यालय कुवंरपुर, विकास खण्ड मुरसान में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, वहीं अनुज कुमार सारस्वत संविलियन विद्यालय नगला अलिया ग्राम बोझिया हाथरस में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 के बीच डायट हाथरस में आयोजित एक प्रशिक्षण के दौरान गोपाल शर्मा की मुलाकात अनुज कुमार से हुई। यहां पर पैसों को दो गुना करने का लालच गोपाल शर्मा को आरोपी शिक्षक द्वारा दिया गया। यह भी विश्वास दिलाया कि इसमें किसी प्रकार का जोखिम नहीं है। 5 प्रतिशत की गारंटी देते हुए पहली बार में 50 हजार रुपए खाते में डलवाए गए। आरोपी ने शिक्षक के अलावा अन्य काफी लोगों को जोड़ा, जिसमें ऑनलाइन शेयर मार्केट, म्यूचल फण्ड्स में रुपये लगाकर अच्छा मुनाफा दिलवाने का वायदा किया था। समय समय पर तरह तरह की ऑनलाइन ट्रेनिंग कराई गई। आरोपी बडी बडी ऑनलाइन मार्केट कम्पनीयों में अपनी अच्छी पकड़ बताता। शिक्षक ने अतिरिक्त पैसे न होने की बात कहने पर आरोपी ने शिक्षक को पर्सनल लोन लेने की सलाह दी और विभिन्न बैंको के एजेन्टों से सम्पर्क करवा कर, उनसे मिलकर पर्सनल लोन दिलवाया। 61,29,436 का पर्सनल लोन कराकर आरोपी ने लोन की पूरी धनराशि एसबीआई के दो खातों में अलग अलग तिथियों पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से स्थानान्तरित कर दी। पहली किस्त चुकाने के लिये धनराशि की मांग की तो आरोपी टालमटोल करने लगा। फोन पर झूठी सूचना दी कि उसने सारा पैसा गंवा दिया है और उसके पास कुछ भी शेष नहीं है। इसके बाद आरोपी ने शिक्षक से मिलने से इंकार कर दिया और व्हाट्सएप पर धमकी भरे संदेश भेजे। पीड़ित द्वारा जानकारी की गई तो पता चला कि आरोपी का बडा भाई दीपक कुमार सारस्वत, भाभी भूमि सारस्तव, माता रेखा सारस्वत, भाई अवनीश कुमार सारस्वत, अंकित सारस्वत, अमन सारस्वत एवं इनके सहयोगी गीता सारस्वत, इन सभी लोगो ने एकराय होकर एक षडयन्त्र के तहत आरोपी के साथ मिलकर पीछे से सहयोग करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर साइबर फ्राड के माध्यम से 62,30,000 रुपए की साइबर ठगी की है।

आरोपी ने रुपये लौटाने से स्पष्ट इंकार कर दिया है। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story