×

Hathras News: बंबे में मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

Hathras News: परिजनों ने बताया कि हरेंद्र तीन जनवरी 2025 की दोपहर घर से अपनी मोपेड पर सवार हो मित्र के यहां जाने की कहकर निकाला था।

G Singh
Report G Singh
Published on: 5 Jan 2025 5:06 PM IST
hathras news
X

hathras news

Hathras News: कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला फत्ता के पास बंबे में बुर्ज धानौटी के युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना के बाद आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। यहां पर परिवार के लोग भी आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका तजाई।

कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला फत्ता के पास बंबे में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के बारे में आस-पास के लोगों से पूछमाछ की तो शव की शिनाख्त गांव बुर्ज धानौटी निवासी 20 वर्षीय हरेंद्र सिंह पुत्र प्रेमचंद के रूप में हुई है। यहां पर उसके परिवार के लोग भी पहुंचे गए। परिजनों ने हत्या कर शव को बंबे में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। हरेंद्र गांव में खेती करके परिवार का पालन-पोषण करता था।

परिजनों ने बताया कि हरेंद्र तीन जनवरी 2025 की दोपहर घर से अपनी मोपेड पर सवार हो मित्र के यहां जाने की कहकर निकाला था। उसने बताया था कि उसे मित्र ने बुलाया है, थोड़ी देर में वापस आ जाएगा, लेकिन देररात तक वह घर नहीं लौटा, जिस पर परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू की, परिजनों ने हरेंद्र को मित्र के घर व आस-पास के गांव व रिश्तेदारियों में तलाशा, लेकिन कहीं पर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच गांव नगला फत्ता के पास बहने वाले जुगसना बंबे में हरेंद्र का शव मिला। उसका मोबाइल फोन भी घटनास्थल पर एक तरफ पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने घटनास्थल की गहन जांच की। परिजनों ने हरेंद्र की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि हरेंद्र का किसी से कोई विवाद नहीं था। मित्र के बुलावे पर ही वह घर से गया था। उन्होंने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हरेंद्र खेती-बाड़ी करता था और उसने अपने पीछे परिजनों के अलावा तीन बच्चों को भी रोते बिलखते छोड़ा है। घटना के संबंध में सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story