TRENDING TAGS :
Hathras News: मौलवी को धमकी देकर बाइक छीन ले गए बदमाश
Hathras News: कोतवाली मुरसान के सादाबाद रोड स्थित गोल नगर के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चाचपुर भटेला में कुरान पढ़ने जा रहे थे मौलवी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छीनबीन में जुटी
Hathras News (Photo: Social Media)
Hathras News: मुरसान क्षेत्र के सादाबाद रोड स्थित गांव गोलनगर के निकट बाइक सवार बदमाशों ने मौलवी के साथ बाइक छिनैती की घटना को अंजाम दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौलवी से घटना की जानकारी ली। अब पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जनपद सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र के गांव भित्की निवासी मकसूर खान पुत्र अब्दुल सलाम सादाबाद क्षेत्र के गांव गुतहरा स्थित मस्जिद में मौलवी हैं। रविवार को वह बाइक पर सवार हो कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चाचपुर भटेला में बच्चे के जन्म पर कुरान पढ़ने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मुरसान-सादाबाद रोड पर थाना सादाबाद क्षेत्र के गोलनगर के निकट पहुंचे तो उनको चार बदमाश मिले। बदमाशों ने उसे रोकर धमकाया और फिर उसकी बाइक छीन कर मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद मौलवी ने शोर मचाया तो मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर मुरसान थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी अशोक कुमार व सीओ सादबाद हिमांशु माथुर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अब पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
24 घंटे के अंदर हुई दूसरी घटना
मुरसान क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कस्बा मुरसान में 24 घंटे के अंदर यह दूसरी घटना है। करण पुत्र हरिओम निवासी तमन्नागड़ी अपने किसी काम से मुरसान जा रहा था। जैसे ही वह करवन नदी के पास में पहुंचा। वहां पर आए बाइक सवार बदमाशों ने उससे मारपीट की और उसकी बाइक छीन कर फरार हो गए।
क्या कहा पुलिस ने
सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने कहा, बदमाश मौलवी से बाइक छीन कर ले गए हैं। वह चाचपुर भटेला में बच्चे के जन्म के कार्यक्रम में जा रहे थे। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली है। बदमाशों की छानबीन की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।