TRENDING TAGS :
Hathras News: कोहरे में एक्सप्रेस वे पर तीन कैंटर आपस में टकराए, तीन की मौत, दो घायल
Hathras News: तीनों को पुलिस ने पहले सीएचसी सादाबाद पहुंचाया। यहां पर उनको डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिये।
Hathras News: कोतवाली सादाबाद से होकर गुजरने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर गांव मिडावली के निकट घने कोहरे के कारण तीन कैंटर आपस में भीड़ गए। जिससे तीन चालकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल हुए तीनों चालकों को सीएचसी सादाबाद पहुंचाया गया। यहां पर उनको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं क्रेन की मदद से तीनों कैंटरों को रोड से अलग कर यातायात को चालू किया गया। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए।
मंगलवार-बुधवार की रात को काफी घना कोहरा था। कोहरा शाम से ही आ गया था जिसके कारण रोड पर वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामान चालकों को करना पड़ रहा था। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र से होकर गुजरने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर एक कैंटर दूसरे कैंटर को जंजीर से बांधकर ले जा रहा था। इसी दौरान गांव मिढावली के निकट जंजीर टूट गई। इस पर दोनों वाहनों के चालक नीचे उतरकर जंजीर को जोड़ने में लग गए। इसी दौरान घने कोहरे में एक अन्य कैंटर ने जंजीर को ठीक कर रहे चालकों में टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में इन दोनों कैंटरों के अलावा जिस केंटर ने टक्कर मारी थी, उसके चालक की भी मौत हो गई। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक़ मृतकों की पहचान हो गई है। जिसमें राहुल उर्फ बॉबी पुत्र इंस्पेक्टर निवासी कलखेत कुरावली मैनपुरी, रंजीत पुत्र विकास निवासी नगला उम्मेंद हाथरस और तरुण पुत्र राकेश निवासी सैनी नगर फिरोजाबाद है।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों को पुलिस ने पहले सीएचसी सादाबाद पहुंचाया। यहां पर उनको डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिये। तीनों चालकों की पहचान राहुल, रंजीत और तरुण के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके परिवार के लोगों को भी सूचित कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे रंजीत निवासी नगला भूरा कोतवाली हाथरस गेट के परिजनों ने बताया कि रंजीत गाजियाबाद की कैंटर चलता था। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले ही वह गाड़ी पर गया था। रंजीत की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंची उसकी मां का रो-रो कर बोला हाल है।