×

Hathras News: तीन सड़क हादसों में तीन की मौत, दो घायल

Hathras News: तीन जगह पर अलग अलग सड़क हादसे हुए। जिनमें एक वृद्ध सहित तीन की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।

G Singh
Report G Singh
Published on: 5 Feb 2025 6:40 PM IST
Hathras News
X

तीन सड़क हादसों में तीन की मौत, दो घायल (Photo- Social Media)

Hathras News: हाथरस जिले में मंगलवार-बुधवार की रात को तीन जगह पर अलग अलग सड़क हादसे हुए। जिनमें एक वृद्ध सहित तीन की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने तीनों शव परिजनों को सौंप दिए।

शादी समारोह में जा रहे युवक की कार की टक्कर से मौत

हाथरस। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव भीलम बैरीसला निवासी 22 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू पुत्र कालीचरन बाइक पर सवार हो सादाबाद रोड स्थित गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। उसके साथ बाइक पर कस्बा मुरसान के मोहल्ला व्यापारी निवासी वीकेश पुत्र लक्ष्मण भी सवार था। जैसे ही बाइक सवार युवक आरबीएस स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से आ रही कार ने उनमें टक्कर मार दी। जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई और वीकेश घायल हो गया। घायल हो गंभीर हालत में जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। यहां पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई।

घेर पर जा रहे वृद्ध की कार की टक्कर से मौत

हाथरस। दिल्ली के गोविंद बिहार, करावल नगर दयालपुर निवासी 65 वर्षीय संतोष शर्मा पुत्र शंकर लाल शर्मा काफी दिनों से अपनी बहन के घर सासनी के गांव जिरौली में रह रहे थे। मंगलवार की देरशाम को वह घर से घेर पर पैदल जा रहे थे। इसी बीच उनको कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वृद्ध को परिवार के लोग सीएचसी सासनी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर उनके परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, दूसरा घायल

हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नगला इमलिया निवासी 32 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार और राजेश पुत्र जानकी बाइक पर सवार हो रात को करीब साढ़े आठ बजे लाढपुर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच नगला ब्राह्मण के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने दीपक कुमार को मृत घोषित कर दिया और राजेश को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार व गांव के लोगों की पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की दोपहर को शव गांव पहुंचा तो गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। घर पर लोगों की भीड़ लग गई।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story