×

Hathras Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, एक घायल

Hathras Accident: कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सिकंदराराऊ रोड केशोपुर गांव के निकट डिबाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत हुई।

G Singh
Published on: 25 March 2025 5:59 PM IST
hathras news
X

hathras news

Hathras Accident: कोतवाली हाथरस जंक्शन, सासनी और हाथरस गेट क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इन तीनों हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सिकंदराराऊ रोड केशोपुर गांव के निकट डिबाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत हुई। वहीं सासनी तहसील के सामने बाइक सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे एक की मौत हो गई दूसरा घायल हो गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रुहेरी के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। तीनों हादसे में मृत युवकों के शवों को पुलिस ने पहुंचाया पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलने पर तीनों मृतकों के परिवारों के लोग पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए।

डिबाइडर से राजमिस्त्री की बाइक टकराई, मौत

हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव शेखूपुर अजीत निवासी 53 वर्षीय कंचन सिंह पुत्र धनीराम राजमिस्त्री का काम करता था। सोमवार को गांव में उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसी के चलते वह रात को बाइक पर सवार हो थाने जा रहा था। इसी दौरान गांव कैशोपुर के निकट बाइक डिबाइडर से टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। राजमिस्त्री की मौत को लेकर परिवार के लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। वह इसे हादसा नहीं मान रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

हाथरस। अलीगढ़ के चंदनिया निवासी 28 वर्षीय राजकुमार पुत्र महेशचंद्र डेकोरेशन का काम करता था। सोमवार की रात को वह हाथरस से डेकोरेशन का काम करके अलीगढ़ लौट रहा था। उसके साथ बाइक पर बेगम बाग अलीगढ़ निवासी रवि कुमार भी सवार था। जैसे ही रात को करीब तीन बजे उनकी बाइक सासनी तहसील के सामने पहुंची तो ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। रवि घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी होने पर मृतक के परिवार के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

हाथरस। अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के गांव अंडला निवासी 33 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र महेंद्रपाल बाइक पर सवार हो अलीगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव रुहेरी के निकट किसी अज्ञात वाहन ने रात को करीब साढ़े 11 बजे टक्कर मार दी। जिससे पंकज की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। कई घंटे बाद शव की शिनाख्त हो सकी। युवक की मौत की जानकारी होने पर परिवार में मातम छा गया। परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story