×

Hathras News: अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक के नीचे दबने से मां बेटा सहित तीन की मौत

Hathras News: कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव खजुरिया निवासी 40 वर्षीय विजयपाल पुत्र नाथूराम अपनी 65 वर्षीय मां रेशमी देवी को बाइक पर लेकर तहसील जा रहे थे। इसी दौरान हतीसा बाईपास पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

G Singh
Report G Singh
Published on: 1 Jan 2025 4:01 PM IST
Hathras News: अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक के नीचे दबने से मां बेटा सहित तीन की मौत
X

अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक के नीचे दबने से मां बेटा सहित तीन की मौत   (photo: social  media )

Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बाईपास रोड पर हतीसा पुल की उतराई पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके नीचे बाइक सवार मां-बेटे समेत रेलवे कर्मचारी दब गए। मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घायल रेलवे कर्मचारी को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। यहां भारी पुलिस बल पहुंच गया। मौके पर पहुंचे एसपी ने पूरे मामले की जानकारी ली और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।

कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव खजुरिया निवासी 40 वर्षीय विजयपाल पुत्र नाथूराम अपनी 65 वर्षीय मां रेशमी देवी को बाइक पर लेकर तहसील जा रहे थे। इसी दौरान हतीसा बाईपास पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके नीचे दबकर मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं, मूल रूप से बढ़नी एटा निवासी 33 वर्षीय रेलवे कर्मचारी रामवीर सिंह पुत्र चौब सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी बड़ रांची बागर मथुरा घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। तमाम पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए। एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा भी यहां पहुंच गए। एसपी ने पूरी घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मां-बेटे की मौत से गांव खजुरिया में मातम छा गया। परिवार के लोग गमगीन थे। सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पर मृतकों के परिजनों और गांव के लोगों की भीड़ लग गई।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story