×

Hathras News: बाइक पर सवार तीन छात्राओं को ट्रक ने कुचला, मौत, एक घायल

Hathras News: हादसे में दो सगी बहनों के अलावा एक अन्य छात्रा की मौत हो गई। जबकि मृतक बहनों का भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी सादाबाद से उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया।

G Singh
Report G Singh
Published on: 22 Feb 2025 7:06 PM IST
truck Three students bikes crushed by truck two Died Hathras Road Accident News in Hindi
X

बाइक पर सवार तीन छात्राओं को ट्रक ने कुचला, मौत, एक घायल (Photo- Social Media)

Hathras News: हाथरस कोतवाली सादाबाद के हाथरस रोड बढ़ार चौराहे के निकट शनिवार की दोपहर को ट्रक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीन छात्राएं रोड पर गिर गई। ट्रक ने उनको कुचल दिया। इस हादसे में दो सगी बहनों के अलावा एक अन्य छात्रा की मौत हो गई। जबकि मृतक बहनों का भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी सादाबाद से उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा छह से आठवीं तक बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। शनिवार को अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव कजरौठ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आगरा के टेड़ी बगिया थाना ट्रांस यमुना आगरा निवासी 16 वर्षीय शहनाज पुत्री शमशुद्दीन, 14 वर्षीय नरगिस पुत्री शमशुद्दीन और 17 वर्षीय पीहू शर्मा पुत्री नीरज पढ़तीं थी। विद्यालय का अवकाश होने के कारण तीन छात्राएं शनिवार को अपने घर आगरा टेड़ी बगिया जा रही थीं। बाइक को दो सगी बहनों का 25 वर्षीय शहजाद पुत्र शमशुद्दीन निवासी टेडी बगिया चला रहा था।

इसी बीच सादाबाद के बढ़ार चौराहे के निकट मुन्नी देवी कोल्ड सटोरेज के निकट कपड़े से लदे रिक्शे से बाइक टकरा गई। जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं बाइक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित हुई बाइक से तीनों छात्राएं रोड पर गिर गईं। यहां से गुजर रहा ट्रक तीनों छात्राओं को कुचलता हुआ निकल गया। जिसमें तीनों छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक व तीनों मृतक छात्राओं के शवों को सीएचसी सादाबाद पहुंचाया गया।

पुलिस ने बताया

सूचना पर एसडीएम सादाबाद संजय कुमार, सीओ हिमांशु माथुर, सादाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राधव मौके पर पहुंच गए। दूसरी बाइक पर पीछे आ रही दो छात्राओं ने मृतक छात्राओं की पहचान की। बाइक सवार शहजाद पुत्र शमसुद्दीन को गंभीर हालत में आगरा भेज दिया गया। मृतक छात्रा नरगिस व शहनाज कक्षा सात की छात्रा थीं, जबकि पीहु शर्मा कक्षा छह की छात्रा थी।

सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार तीन छात्राओं की मौत हुई है। बाइक सवार युवक को सीएचसी सादाबाद से आगरा के लिए रैफर किया गया है। तीनों मृतक छात्राएं इगलास के कजरोट कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं थी। जोकि कि अपने घर जा रही थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story