×

Hathras News: दो बाइकों में आमने-सामने से हुई भिड़ंत में बच्चे की मौत, चार घायल

Hathras News: कोतवाली सासनी के हाथरस रोड पर एबीजी हॉस्पीटल के निकट हुआ हादसा हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल डॉक्टर ने बच्चे को किया मृत घोषित तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा

G Singh
Report G Singh
Published on: 4 Jan 2025 10:43 PM IST
Hathras News ( Pic- Newstrack)
X

Hathras News ( Pic- Newstrack)

Hathras News: हाथरस। सासनी के हाथरस रोड स्थित एबीजी हॉस्पीटल के निकट दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार महिला-पुरुष व बच्चे घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला केहरी निवासी हम्बीर सिंह अपने बेटे धर्मेंद्र के साथ बाइक पर सवार हो अलीगढ़ से सादाबाद लौट रहे थे। इधर सहपऊ के गांव गुतहरा निवासी सौरभ पुत्र धर्मवीर, रेनू पत्नी सौरभ अपने छह महीने के बेटे देवेश को दवा दिलवाने के लिए एबीजी अस्पताल जा रहे थे। इनका बच्चा देवेश दूसरी बाइक पर साथ चल रहे आकाश पुत्र छोटेलाल व रतनी पत्नी श्रीपाल के साथ था। जैसे ही इनकी बाइक एबीजी हॉस्पीटल के निकट पहुंची तो सामने से आ रहे नगला केहरी निवासी धर्मेंद्र की बाइक से भिड़ गई। दोनों बाइकों में हुई जोरदार भिड़ंत में बच्चा गोद से छिटकर रोड पर गिर गया। दोनों बाइकों पर सवार महिला-पुरुष भी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर घायलों को उपचार दिया गया। बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिजन रोने-बिलखने लगे। बच्चे के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घायल रजनी को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story