×

Hathras News: नहाते वक्त बंबा में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिवार में छाया मातम

Hathras News: मुरसान क्षेत्र के गांव कोटा से मेला देखकर लौट रहे दो बच्चे गांव चमरुआ के निकट , में नहाते वक्त डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। उसके साथी दो बच्चों ने गांव में जाकर सूचना दी।

G Singh
Published on: 18 March 2025 8:47 PM IST
Hathras News
X

Two children died due to drowning in well while bathing in Kotwali Mursan (Photo: Social Media)

Hathras News: मुरसान क्षेत्र के गांव कोटा से मेला देखकर लौट रहे दो बच्चे गांव चमरुआ के निकट , में नहाते वक्त डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। उसके साथी दो बच्चों ने गांव में जाकर सूचना दी। जिसके बाद मौके पर आए ग्रामीण दोनों बच्चों को पानी से निकाल कर अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर उनको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन रोते हुए शव लेकर घर चले गए। एक साथ दो बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया।

गड्डे के पानी में डूब गए बच्चे

कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव चमरुआ निवासी 10 वर्षीय चेतन पुत्र मदनलाल व 10 वर्षीय कान्हा पुत्र विष्णु दो अन्य बच्चों के साथ मंगलवार को मेला देखने के लिए गांव कोटा गए थे। चारों बच्चे मेला देखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव चमरुआ के निकट स्थित बंबा के पानी में नहाने के लिए चेतन व कान्हा उतर गए। दोनों बच्चे बंबा में मौजूद गहरे गड्डे के पानी में डूब गए। यह देख उनके साथ मौजूद दो अन्य बच्चे घबरा गए और वह दौड़ लगाकर गांव पहुंच गए। यहां पर बच्चों ने पूरी जानकारी परिजनों को दी।

परिवार में छाया मातम

यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और वह आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। दोनों बच्चों को पानी से अचेत हालत में निकालने के बाद ग्रामीण अस्पताल लेकर दौड़े। जिला अस्पताल में दोनों बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर गांव चले गए। एक साथ दो बच्चों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। दोनों बच्चों के घरों पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story