×

Hathras News: दादा-नाती को सीमेंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा, नाती की मौत

Hathras News: हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया यहां पर डॉक्टर ने नाती को मृत घोषित कर दिया और दादा को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।

G Singh
Report G Singh
Published on: 25 Jan 2025 7:18 PM IST
Hathras News
X

दादा-नाती को सीमेंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा, नाती की मौत (Photo- Social Media)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें के मुरसान से हाथरस आ रहे मोपेड सवार रिश्ते के दादा-नाती को सीमेंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से रौंद दिया। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया यहां पर डॉक्टर ने नाती को मृत घोषित कर दिया और दादा को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। यहां पर एसडीएम व सीओ भी पहुंच गए।

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोपेड में पीछे से मारी टक्कर

कस्बा मुरसान के सादाबाद रोड निवासी 22 वर्षीय सागर पुत्र पिंटू के चाचा के जुड़वां बेटी जिला महिला अस्पताल में पैदा हुईं। जिनमें से एक की मौत हो गई। उसी मृत बच्ची को दफनाने के बाद सागर मोपेड पर अपने साथ रिश्ते के दादा ओमप्रकाश उर्फ डब्बू को लेकर हाथरस आ रहा था। इसी बीच हाथरस रोड गांव दर्शना के निकट सीमेंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोपेड सवार दादा-नाती को पीछे से रौंद दिया।

युवक की मौत से परिवार में मातम

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर परिवार के लोग भी आ गए। दोनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर सीओ सादाबाद व एसडीएम सदर भी पहुंच गए। डॉक्टर ने सागर को देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। एसडीएम व सीओ भी यहां पर पहुंच गए। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। परिवार व मोहल्ले के लोगों की पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ लग गई। यहां पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story