×

Hathras News: किन्नरों में होली का नेग को लेकर चले लात-घूंसे, जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा

Hathras News: नेग मांगने को लेकर किन्नरों के बीच विवाद हो रहा है। यहां पर किन्नरों के दो गुट बने हुए हैं, जिनमें असली-नकली को लेकर भी विवाद चल रहा है।

G Singh
Published on: 10 March 2025 7:54 PM IST
Hathras News: किन्नरों में होली का नेग को लेकर चले लात-घूंसे, जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा
X

किन्नरों में नेग को लेकर चले लात-घूंसे  (photo: social media )

Hathras News: किन्नरों में नेग को लेकर लात-घूंसे चल गए। यहां पर एक किन्नर को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा। कस्बा सासनी के मुख्य बाजार में होली का नेग मांगने के दौरान किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायलों का अस्पताल में उपचार कराया। वहीं एक किन्नर को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जिले में आये दिन नेग मांगने को लेकर किन्नरों के बीच विवाद हो रहा है। यहां पर किन्नरों के दो गुट बने हुए हैं, जिनमें असली-नकली को लेकर भी विवाद चल रहा है। ऐसा ही कुछ मामला कस्बा सासनी के बजरिया में हुआ। बताया जा रहा है कि सासनी की गुरू बिंदिया ने अपने दल से अपने ही एक चेले पर साधारण पुरूष होने का आरोप लगाते हुए बाहर कर दिया था। जिसे लेकर काफी उथल-पुथल हुई। इस बात को लेकर हंगामा भी हुआ। एक पक्ष के किन्नर ने होली का त्यौहार आते ही कस्बा में नेग मांगना शुरू कर दिया। उधर बिंदिया गुरू के चेले भी कस्बा में नेग मांग रहे थे।

एक दूसरे पर लगाया असली नकली होने का आरोप

कस्बा के बजरिया में दोनों गुटों के किन्नर आमने-सामने आ गये और एक दूसरे पर असली नकली होने का अरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। दोनों ओर से एक दूसरे पर लात घूंसों से वार करने लगे, जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां पर एक पक्ष से अशोक उर्फ मनचली व सपना और दूसरे पक्ष से मोनिका, अनीता शर्मा, कंचन अग्रवाल, छुटकी, बिंदिया किन्नर के चेले गुड़िया, शांति, अनीता पंडितानी घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। यहां से मनचली और सपना को जिला अस्पताल भेज दिया गया। मनचली को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


मामले की जांच कर होगी कराई

योगेंद्र कृष्ण नारायन, सीओ सदर ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही घायलों का उपचार कराया गया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story