TRENDING TAGS :
Hathras News: दो सड़क हादसे, सादाबाद में दम्पति व कैलोरा चौराहा पर एक की मौत, 11 हुए घायल
Hathras News: महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं आगरा में उपचार के दौरान उसके पति की भी मौत हो गई। इन दोनों की चार महीने पहले ही शादी हुई थी।
Hathras News (Image From Social Media)
Hathras News: जिले में सोमवार को हुए दो सड़क हादसों में दम्पति सहित तीन की मौत हो गई। वहीं 11 महिला-पुरुष व बच्चे घायल हो गए। कोतवाली सादाबाद के आगरा रोड स्थित कुरसंड़ा मोड़ पर मैक्स की टक्कर से महिला की मौत हो गई। वहीं आगरा में उपचार के दौरान उसके पति की भी मौत हो गई। इन दोनों की चार महीने पहले ही शादी हुई थी। इसके अलावा कोतवाली हाथरस जंक्शन के कैलोरा गांव के निकट मैक्स की टक्कर से ऑटो सवार एक वृद्ध की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं घायलों में से चार को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।
मैक्स की टक्कर से बाइक सवार दम्पती की मौत
हाथरस। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव जारऊ निवासी 31 वर्षीय ऋषि कुमार पुत्र भोलेराम अपने बहनों का एकलौता भाई था। उसकी चार महीने पहले ही फिरोजाबाद निवासी 30 वर्षीय पूनम से शादी हुई थी। सोमवार को ऋषि कुमार अपनी पत्नी पूनम को बाइक पर अपने साथ लेकर सादाबाद की ओर आ रहे थे। इसी दौरान आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर कुरसंडा मोड़ के निकट एक मैक्स पिकअप ने बाइक सवार दम्पती में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं पति घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दोनों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। ऋषि कुमार को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी भी मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। यहां पर मृतक के परिवार व ससुराल के लोगों की भीड़ लग गई। दो परिवारों में मातम छा गया।
ऑटो व लोडर की भिड़ंत में एक की मौत, 11 घायल
हाथरस। सोमवार की देरशाम को कोतवाली हसायन क्षेत्र के रति का नगला तिराहे से ऑटो में सवार हो महिला-पुरुष व बच्चे हाथरस जंक्शन की ओर आ रहे थे। जिसमें हाथरस जंक्शन निवासी 65 ओमप्रकाश पुत्र तारा सिंह, हाथरस के जोगीपुरा निवासी 22 वर्षीय विशाल पुत्र रिषी कुमार, सलेमपुर हाथरस जंक्शन निवासी 44 वर्षीय विकास पुत्र हरपाल सिंह, एटा निधौली कला निवासी 30 वर्षीय रामा देवी, रामपुर हाथरस जंक्शन निवासी 65 वर्षीय प्रेमपाल सिंह पुत्र मोती सिंह, बदनपुर हसायन निवासी 23 वर्षीय रोहित पुत्र राजेंद्र, आगरा निवासी 50 वर्षीय राजेश पुत्र तालेबर, मुरसान के हरौता निवासी 50 वर्षीय भगवान देवी पत्नी मोहर सिंह, अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी 30 वर्षीय लता पत्नी राजकुमार अपने चार साल के बेटे प्रशांत, तीन साल की बेटी वर्तिका और छह माह की बेटी नवेदिता सवार थे। जैसे ही ऑटो कैलोरा चौराहा के निकट पहुंचा तो सामने से आ रही मैक्स लोटर व ऑटो में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने हाथरस जंक्शन निवासी 65 वर्षीरू ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं घायल विकास, रामा, लता व उसकी बेटी वर्तिका को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद घायलों के परिवार के लोगों की अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। यहां पर एसडीएम सदर अपनी टीम के साथ पहुंच गए। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतकों के परिवार के लोगों की भीड़ लग गई।