×

Hathras News: पत्नी व सास ने मारपीट कर युवक को रोड किनारे पटका, मौत

Hathras News: मृतक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे के साथ उसकी ससुराल में उसकी पत्नी व सास ने मारपीट की है। घायल अवस्था में ससुराल के लोग उसे केवलगढ़ी के निकट डाल कर चले गए।

G Singh
Published on: 31 March 2025 6:49 PM IST
Wife and mother-in-law beat youth on roadside, killed
X

पत्नी व सास ने मारपीट कर युवक को रोड किनारे पटका, मौत (Photo- Social Media)

Hathras News: हाथरस के चंदपा क्षेत्र के केवलगढ़ी के निकट शहर के अईयापुर का रहने वाला युवक घायल अवस्था में मिला। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां आगरा ले जाते वक्त युवक की मौत हो गई। जिसे लेकर मृतक के परिजनों ने पत्नी व उसकी सास पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों की भीड़ लग गई।

कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला अईयापुर निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र सत्यप्रकाश रविवार को सादाबाद के गांव सलेमपुर अपनी ससुराल गया था। रात को करीब नौ बजे वह अचेत व घायल अवस्था में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गांव केवलगढ़ी के निकट पड़ा हुआ था। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। परिजन उसे आगरा लेकर जा ही रहे थे कि आगरा रोड गिजरौली के निकट उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन रात को शव लेकर घर चले गए। सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पत्नी व सास पर मारपीट का आरोप

मृतक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे के साथ उसकी ससुराल में उसकी पत्नी व सास ने मारपीट की है। घायल अवस्था में ससुराल के लोग उसे केवलगढ़ी के निकट डाल कर चले गए। उनके बेटे की मौत के लिए सास व उसकी पत्नी जिम्मेदार हैं।

परिवार में छाया मातम

युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार व मौहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक ने अपने पीछे दो बच्चों को रोते-बिलखते हुए छोड़ा है।

पुलिस ने बताया

सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि अभी इस संबंध में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story