×

Hathras News: युवक की हत्या के बाद शव को पेड़ पर लटकाया , युवती पर लगा आरोप, जांच शुरू

Hathras News: हसायन क्षेत्र में स्थित गांव सीधामई में एक 23 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या की गई, जिसे उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या का आरोप गांव की युवती नीतू और उसके परिजनों पर है।

G Singh
Report G Singh
Published on: 10 Jan 2025 8:17 PM IST
Young man killed, family points to village girl, her family
X

Young man killed, family points to village girl, her family(Photo: Social Media)

Hathras News: हाथरस के कोतवाली हसायन क्षेत्र में स्थित गांव सीधामई में एक 23 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या की गई, जिसे उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या का आरोप गांव की युवती नीतू और उसके परिजनों पर है। यह घटना गांव के बाहर खेतों में स्थित एक जामुन के पेड़ से युवक के शव को लटका कर की गई। मृतक युवक का नाम दुर्गेश कुमार था, जो अपने परिवार के साथ घर पर खाना खा रहा था। आरोप है कि उसी समय नीतू नाम की युवती ने उसे घर बुलाया, ताकि उसका पिताजी उसे कुछ काम के लिए बुला रहे हैं। दुर्गेश को यह बात मान कर नीतू के घर चला गया, लेकिन वहां से वह वापस नहीं आया।

करीब दो घंटे बाद जब दुर्गेश के परिजन उसे तलाश करने पहुंचे, तो उन्हें नीतू के घर पर कोई नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पूरे गांव में उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई भी पता नहीं चला। इसी दौरान किसी व्यक्ति की चीखने की आवाज आई, जिसे सुनकर दुर्गेश के पिता और भाई मौके पर पहुंचे। वहां पर उन्हें दुर्गेश का शव जामुन के पेड़ से लटका हुआ मिला। आरोप है कि दुर्गेश को गौरव, सौरव, नरेंद्र सिंह, भूरी देवी, रामबेटी, और नीतू ने मिलकर फांसी पर लटका कर मार दिया और बाद में जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई विजेंद्र कुमार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस दौरान मौके पर फॉरेसिक टीम, एसओजी, और डॉग स्क्वायड भी पहुंची।

मृतक की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई, और गांव में इस घटना के बारे में सुनकर हर किसी के चेहरे पर मायूसी छा गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जांच जारी है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story