×

Hathras News: अपने पैरों की पिक दे दो नहीं तो जान से मार दूंगा, महिला ने साइबर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

Hathras News: अनजान व्यक्ति स्नैपचैट पर मैसेज भेज कर आरोपी ब्लैकमेल कर रहा है। अन्यथा की स्थित में जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस जांच में जुटी है।

G Singh
Report G Singh
Published on: 8 Feb 2025 10:11 PM IST
Hathras News
X

अपने पैरों की पिक दे दो नहीं तो जान से मार दूंगा (Photo- Social Media)

Hathras News: हाथरस शहर के अलीगढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी महिला को अनजान व्यक्ति परेशान कर रहा है। स्नैपचैट पर मैसेज भेज कर आरोपी ब्लैकमेल कर रहा है। अन्यथा की स्थित में जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस जांच में जुटी है।

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड निवासी महिला ने साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके पति सेना में जॉब करते हैं। जिनकी पोस्टिंग प्रदेश मुख्यालय में थी। पति के साथ ही महिला उसी शहर में रहती थी। पति की दोस्ती सेना में कार्यरथ अलीगढ़ क्षेत्र के एक युवक से थी। उस दोस्त के परिवार व महिला के परिवार की आपस में रिश्तेदारी है। जिसके कारण उसका महिला के घर पर काफी आना-जाना था।

अश्लील कमेन्ट भेजता था

पति अपने दोस्त को महिला व अपने बारे में बहुत सी घर परिवार की बातें बताते थे। उसके बाद महिला अपने मायके आ गई। कुछ दिन बाद अक्टूबर 2024 को महिला के स्नैप चेट पर एक व्यक्ति ने फ्रेंड रिक्वैस्ट भेजी। जिसको महिला ने स्वीकार कर लिया। जिसके बाद वह अश्लील कमेन्ट भेजने लगा और कहने लगा की मुझे अपने पैरों की पिक भेजो, मैं पैर चाटने का काम करता हूं। जिसके मैं पैसे भी देता हूं।

महिला ने उसका विरोध किया तो उसने कहा मैं तुम्हारी और तुम्हारे पति कि पर्सनल बातें बताता हूं। जिसमें उसने महिला को ऐसी बातें बताईं, जिन्हें महिला व उसका पति जानता था। उसके बाद महिला ने ऑनलाइन साइबर कम्पलेंट की और इसकी जानकारी अपने पति को दी। जिसके बाद शातिर ने अपनी आई को दूसरे नाम से कर दिया। जहां भी महिला जाती वहां के फोटो खींच कर भेजने लगा और कहने लगा की मुझे अपने पैर की पिक भेजो, मुझे लड़कियों के पैर चाटने का शौक है। मैं उन्हे इस चीज के पैसे भी देता हूं और तुम्हे भी पैसे दूंगा। उसके बाद महिला ने उससे पूछा की तुम मेरे बारे में सारी पार्सनल बातें कैसे जानते हो तो शातिर कहने लगा कि मैं तुम्हारे पति के दोस्त की बूआ की लड़का हूं।

आरोपी ने कहा कि राजनीति में भी मेरी अच्छी जान पहचान है। मैं तुम्हारा पति बनाना चहता हूं। उसने बोला की में तुम्हारा पति ही हूं। इतनी बातें जो पति पत्नि की होती है। वो सिर्फ एक पति को ही पता को सकती हैं। इस लिए में तुम्हारा पति ही हूं, अब तुम मुझे पैरों की पिक भेजो नहीं तो में तुम्हे जान से मार दूंगा। तुम्हे मैंटली पागल कर दूंगा। इस बात की जानकारी पति को दी तो पति ने कोई ध्यान नहीं दिया।

परिवार को जान से मार दूंगा

सारी बातें महिला ने अपने भाई को बताईं तो पति के दोस्त से इस बारे में बात की, पर कोई भी रिसपोन्स नहीं मिला। इस बात से गुस्साया शातिर महिला को धमकी दे रहा है कि तूने मेरे बारे में सारी बातें अपने पति के दोस्त को क्यों बताईं, अब में तुम्हारे साथ और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। ऐसा कहकर जान से मारने की धमकी दे कर अपना अंकाउन्ट की एक पेमेन्ट रिसीपट स्नैप चैट पर भेजी और कहा अभी भी अपने पैर की पिक दे दो नहीं तो अब तुम्हे मार दूंगा। इस पूरे मामले की शिकायत लेकर महिला साइबर थाने पहुंची। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story