×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योगी और मौर्या की नियुक्ति को चुनौती का मामला, हाईकोर्ट ने मांगा केंद्र और राज्य सरकार से जवाब

याचिका में कहा गया है कि एक सांसद राज्य सरकार का मंत्री नहीं हो सकता तथा यह संविधान के अनुच्छेद- 101(2) का उल्लंघन है। कहा गया कि योगी व मौर्या सांसद का पद धारण कर रहे हैं, लिहाजा दोनों की नियुक्ति को शून्य घोषित किया जाए।

zafar
Published on: 25 May 2017 3:39 AM IST
योगी और मौर्या की नियुक्ति को चुनौती का मामला, हाईकोर्ट ने मांगा केंद्र और राज्य सरकार से जवाब
X
21 और 22 फरवरी को अधिवक्ताओं की गैर मौजूदगी में नहीं होगा प्रतिकूल आदेश 

लखनऊ: हाईकोर्ट ने योगी आदित्यनाथ व केशव प्रसाद मौर्या के लोक सभा सदस्य रहते हुए मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री का पद धारण करने को असंवैधानिक बताने वाली एक याचिका पर केंद्र व राज्य सरकार को चार हफ्ते में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है ताकि इस बिंदु को अंतिम रूप से निस्तारित किया जा सके।

यह भी पढ़ें...हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा, APO के 102 पदों के लिए विज्ञापन दिया, फिर 72 का ही चयन क्यों?

इससे पूर्व कोर्ट ने भारत के अटॉर्नी जनरल को नोटिस जारी किया था जिसके अनुक्रम में अडीशनल सालिसिटर जनरल अशोक मेहता व महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह कोर्ट में हाजिर हुए जिस पर कोर्ट ने उन्हें जवाब दालिख करने का निर्देश दे दिया।

यह भी पढ़ें...दिल्ली: हाईकोर्ट ने स्मृति ईरानी की डिग्री मामले में ट्रायल कोर्ट से मंगवाया रिकॉर्ड

नियुक्ति को चुनौती

यह आदेश जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस वीरेंद्र कुमार (द्वितीय) की बेंच ने संजय शर्मा की ओर से दाखिल एक पीआईएल पर पारित किया। याचिका में कहा गया है कि एक सांसद राज्य सरकार का मंत्री नहीं हो सकता तथा यह संविधान के अनुच्छेद- 101(2) का उल्लंघन है। कहा गया कि योगी व मौर्या सांसद का पद धारण कर रहे हैं, लिहाजा दोनों की नियुक्ति को शून्य घोषित किया जाए।

यह भी पढ़ें...जेटली के एक और मानहानि केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस

याचिका में दोनों नेताओं के संसदीय क्षेत्र को भी रिक्त घोषित करने की मांग की गई है। इसके साथ ही याचिका में प्रिवेंशन ऑफ डिस-क्वालिफिकेशन एक्ट की धारा- 3ए की संवैधानिकता को भी चुनौती दी गई है। संवैधानिकता को चुनौती देने के कारण कोर्ट ने उक्त विषय पर भारत सरकार का पक्ष जानने के अटॉर्नी जनरल को नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। मामले की अग्रिम सुनवाई छः हफ्ते बाद होगी।



\
zafar

zafar

Next Story