×

नोएडा प्लाट आवंटन घोटाले के आरोपी यादव सिंह की याचिका खारिज

Rishi
Published on: 11 Sept 2018 9:32 PM IST
नोएडा प्लाट आवंटन घोटाले के आरोपी यादव सिंह की याचिका खारिज
X

इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नोएडा भूमि आवंटन घोटाले के मुख्य आरोपी चीफ इंजीनियर यादव सिंह की याचिका खारिज कर दी है। यादव सिंह ने अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट मोहन राठी को सीबीआई द्वारा अभियोजन गवाह बनाने की अनुमति देने के सीबीआई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।

ये भी देखें : एससी एसटी एक्ट में भी सजा 7 साल से कम होने पर बिना नेटिस दिये नहीं होगी गिरफ्तारी

यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा तथा न्यायमूर्ति डी.के.सिंह की खण्डपीठ ने यादव सिंह की याचिका पर दिया है। सीबीआई अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश का कहना था कि एक अभियुक्त, सह अभियुक्त के सरकारी गवाह बनाने को चुनौती नहीं दे सकता। उसे ऐसा करने का वैधानिक अधिकार नहीं है। करोड़ों के नोएडा प्लाट आवंटन घोटाले के आरोप में यादव सिंह के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई की विशेष अदालत गाजियाबाद में मुकदमा चल रहा है।

ये भी देखें : फार्म में आए चाचा शिवपाल यादव, साथ खड़ी हुई श्रीकृष्ण वाहिनी

यादव सिंह का कहना था कि उसके पारिवारिक चार्टर्ड एकाउंटेंट को उसके खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने याचिका पर हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story