TRENDING TAGS :
BSP बॉस मायावती, उनके पिता और भाई को HC ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला
हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डी बी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की डिवीज़न बेंच ने बुधवार (15 फरवरी) को बसपा सुप्रीमो मायावती, भाई प्रभुदयाल, भतीजा आनंद कुमार समेत कई अन्य दोषी अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।
इलाहाबाद: हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डी बी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की डिवीज़न बेंच ने बुधवार (15 फरवरी) को बसपा सुप्रीमो मायावती, उनके पिता प्रभु दयाल और भाई आनंद कुमार समेत अन्य दोषी अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।
यह नोटिस कोर्ट ने मायावती के गांव बादलपुर मे गौतमबुद्ध नगर के तत्कालीन अधिकारियों की मिलीभगत से गलत तरीके से 47433 स्क्वायर मीटर कृषि भूमि आबादी घोषित किए जाने के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर दिया। इन सभी को याचिका मे अपना पक्ष रखने को कहा गया है।
अगली स्लाइड में जानिए क्या है मामला ?
क्या है मामला ?
-याचिका मे गौतमबुद्धनगर के तत्कालीन एसडीएम के 30 मई 2006 को पारित आदेश को चुनौती दी गई है।
-कहा गया है कि एसडीएम ने अधिकारियों के दबाव मे गलत तरीके से मायावती और उनके परिवार के लोगों के पक्ष मे 47433 स्क्वायर मीटर कृषि भूमि को आबादी भूमि घोषित किया था।
-अधिकारियों के मिलीभगत से पारित इस आदेश की सीबीआई से जांच की मांग की गई है।
-कोर्ट ने नोटिस जारी कर इस मामले से सम्बन्धित एक अन्य लम्बित याचिका के साथ सुनवाई करने का आदेश दिया है।