×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr: इंसास रायफल से गोली मार हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

Bulandshahr News: बुलंदशहर में एक हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलील समाप्त कर ली। अभी तक सुसाइड की वजह का नहीं पता चला है।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Shreya
Published on: 31 March 2022 9:27 PM IST
Bulandshahr: इंसास रायफल से गोली मार हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
X

आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में तैनात मेरठ (Meerut) के रहने वाले एक हेड कांस्टेबल ने खुद को सरकारी इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या (Head Constable Commits Suicide) कर ली। मुख्य आरक्षी ब्रजवीर (Brajveer) मेरठ का मूल निवासी है। जबकि दिसंबर 2021 से ब्रजवीर बतौर हेड कांस्टेबल बुलंदशहर में तैनात था। फिलहाल ब्रजवीर की पोस्टिंग पुलिस लाइन गेट (Police Line Gate) की गारद में थी, जबकि उसने ख़ुद को उस वक्त सरकारी रायफल से गोली मार ली, जब वह ड्यूटी से अपने घर पहुंचा था, घटना के वक्त मृतक ब्रजवीर की पत्नी और नाती घर में ही मौजूद थे। मगर आत्महत्या (Suicide) के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी है।

मृतक ब्रजवीर (फाइल फोटो)

मेरठ के रहने वाले कांस्टेबल ब्रजवीर (55) बुलंदशहर में पुलिस लाइन के पास ही एक किराए के मकान में रहते थे। आज दोपहर को अपनी ड्यूटी के बाद ब्रजवीर अपने घर पहुंचे और खाना खाने के बाद अचानक कमरे में गये व इंसास राइफल से खुद को गोली मार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के वक्त घर पर उनकी पत्नी व नातिन भी मौजूद थे। गोली की आवाज सुन परिजन सकते में रह गए और कमरे में जाकर देखा तो लहूलुहान शव पड़ा था।

मौके पर पहुंची पुलिस (फोटो- न्यूजट्रैक)

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक वह फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इंसास राइफल भी बरामद की है। एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी (SP City Surendra Nath Tiwari) ने बताया कि कांस्टेबल द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी है।

एसपी सिटी ने बताया कि ब्रजवीर की तैनाती गारद (Garad) में होने के कारण सरकारी रायफल अपने साथ ही रखते थे। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कांस्टेबल ब्रजवीर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story