TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Health ATM in Lucknow: लखनऊ में 13 जगह लगे हेल्थ ATM, मुफ्त में हो रही बेसिक जांच

Health ATM in Lucknow: शुरुआत में अभी 12 तरह के टेस्ट हो रहे हैं। जिसमें बीएमआई, हाइड्रेशन, बॉन मास, मसल्स, वाइसेरल फैट, मेटाबॉलिक एज, मसल क्वालिटी स्कोर, बेसल मेटाबॉलिक रेटिंग सहित अन्य जांच हो रहा है।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By amanNewstrack Ashutosh Tripathi
Published on: 6 April 2022 4:55 PM IST (Updated on: 6 April 2022 6:08 PM IST)
Health ATM installed at 13 places in Lucknow basic checkup free
X

हेल्थ ATM (newstrack.com) फोटो- आशुतोष त्रिपाठी

Health ATM in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 13 स्थानों पर हेल्थ एटीएम (Health ATM) की सुविधा शुरू हो गई है। अब आप इन स्थानों पर जाकर बेसिक हेल्थ जांच कर सकते हैं। स्मार्ट सिटी के जीएम ने बताया, कि 'पीजीआई की और से 13 स्थानों पर लगे हेल्थ एटीएम के लिए स्टाफ दिया गया है। अभी बेसिक हेल्थ जांच की सुविधा मिल रही है। ट्रायल के बाद कई अन्य जांच की सुविधा भी हेल्थ एटीएम से कनेक्ट कर दी जाएगी।'

इन 13 जगहों पर शुरू हुई बेसिक हेल्थ जांच:-

• स्मार्ट सिटी ऑफिस, लालबाग

• डीसी ऑफिस, कैसरबाग

• एनके रोड सीएचसी

• राजाजीपुरम सीएचसी

• अलीगंज सीएचसी

• ऐशबाग सीएचसी

• खरगापुर पीएचसी

• छितवापुर सीएचसी

• चंदर नगर सीएचसी

• इंदिरा नगर सीएचसी

• औरंगाबाद सीएचसी

• एमआईएस चौराहा, राजाजीपुरम

• किला मोहम्मदी यूपीएचसी


अभी बेसिक जांच हो रहीं

शुरुआत में अभी 12 तरह के टेस्ट हो रहे हैं। जिसमें बीएमआई, हाइड्रेशन, फैट, बॉन मास, मसल्स, वाइसेरल फैट, मेटाबॉलिक एज, मसल क्वालिटी स्कोर, बेसल मेटाबॉलिक रेटिंग, टेम्परेचर, पल्स और ऑक्सीजन टेस्ट हो रहा है।


एक मशीन 10 लाख रुपए की

एक मशीन की कीमत दस लाख रुपए हैं। इस प्रोजेक्ट में स्मार्ट सिटी प्रबंधन करीब 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा। उम्मीद है कि शहर के सभी प्रमुख बाजारों के अलावा चौराहों, पार्क और ऐसी जगह जहां पर नियमित लोगों का आना- जाना होता है, वहां इनको लगाया जाएगा। इससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सके। लखनऊ शहर की मौजूदा आबादी करीब 35 लाख से ज्यादा है। इसमें आम दिनों में प्रतिदिन 20 लाख लोग घर से बाहर निकलते है। उसके अलावा राजधानी होने की वजह से लाखों बाहरी लोगों का आना भी होता है। वह भी इसका लाभ ले सकेंगे।

सभी फोटो- आशुतोष त्रिपाठी

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story