×

स्वास्थ्य शिविर का 2,867 लाभार्थियों ने उठाया लाभ, अतिकुपोषित बच्चों की भी पहचान हुई

aman
By aman
Published on: 22 July 2017 8:49 PM IST
स्वास्थ्य शिविर का 2,867 लाभार्थियों ने उठाया लाभ, अतिकुपोषित बच्चों की भी पहचान हुई
X
स्वास्थ्य शिविर का 2,867 लाभार्थियों ने उठाया लाभ, अतिकुपोषित बच्चों की भी पहचान हुई

लखनऊ: राजधानी के 8 विकास खंडों के ब्लॉक मुख्यालय पर शनिवार (22 जुलाई) को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य सेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सामान्य मरीजों की जांच व उपचार के साथ गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा प्रसव पूर्व जांच, वजन, रक्तचाप, आधार कार्ड पंजीयन, स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी दी गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का बैंक खाता खोला गया।

सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी ने बताया, कि 'शिविर के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। बहुत से मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। साथ ही सैकड़ों मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। बहुत से मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भी भेजा गया।'

2,867 लाभार्थियों ने उठाया लाभ

शिविर में 98 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 154 महिलाओं की हीमोग्लोबिन तथा 75 महिलाओं की यूरिन जांच हुई। इसके अलावा 157 महिलाओं की ब्लड प्रेशर जांच के साथ अन्य 90 रोगियों ने लाभ उठाया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

44 अतिकुपोषित बच्चों की पहचान

शिविर में 44 अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनको निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा गया। इसके अलावा बच्चों का टीकाकरण होने के साथ नेत्र परीक्षण किया गया।

इन स्थानों पर लगे शिविर

बीकेटी ब्लॉक के पास कपासी गांव, सरोजनी नगर के अमावां, मलिहाबाद के कैथुलिया, काकोरी के काकराबाद, माल के सैदपुर चक, गोसाईगंज के पहाड़नगर टिकरिया, चिनहट के मेहौरा तथा मोहनलालगंज में ब्लॉक मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story