×

हॉस्पिटल में पैसों की कालाबाजारी, स्वास्थ विभाग के कर्मचारी इंजेक्शन लगाने के लिए वसूल रहे 20 रुपए

sujeetkumar
Published on: 6 Feb 2017 4:27 PM IST
हॉस्पिटल में पैसों की कालाबाजारी, स्वास्थ विभाग के कर्मचारी इंजेक्शन लगाने के लिए वसूल रहे 20 रुपए
X

संभल: हॉस्पिटल में तैनात स्वास्थ विभाग के कर्मचारी मरीजों से पैसों की अवैध वसूली कर रहे है। यहां रोजाना मरीजो से हजारों रुपए की वसूली की जाती है। लेकिन इन सभी कर्मचारियों की काली करतूत खुफिया कैमरे में कैद हो गई।

सोमवार को हॉस्पिटल में पड़ताल की तो चौकाने वाली स्थिति सामने आई। जहां मरीजों से रेबीज के इंजेक्शन लगाने के 20 रुपए लिए जा रहे थे। वहीं अन्य मरीजों से 10 रुपए की अवेध वसूली की जा रही थी। सीएमएस डॉ. अफजाल अहमद से हमनें इस मामले की जानकारी प्राप्त की। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर ऐसी हरकत सामने आई है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दिनभर मरीज रहते है परेशान

संभल में सपा के कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद ने हॉस्पिटल की स्थापना कराई है। 40 बेडो में मात्र स्वास्थ विभाग के 9 कर्मचारी ड्यूटी कर रहे है। जिसमें 3 कर्मचारी सविंदा पर कार्यकर्ता है। हॉस्पिटल में 38 कर्मचारी की जगह रिक्त है। जिसमें 19 चिकत्सा अधिकारी, 1 फार्मेसिस्ट, 3 सिस्टर, 10 स्टाफ नर्स, 1 लेब टेक्निशयन, 1 फिजियोथेरेपिस्ट, 1 ईसीजी टेक्सनिशयन के पद रिक्त है। हॉस्पिटल में मरीजो को बैठने के लिए कुर्सियां कम है। जिसके चलते मरीज जमीन पर ही बैठ जाते है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story