TRENDING TAGS :
Balrampur News: दो प्रमुख सचिव अचानक पहुंचे बलरामपुर, चिकित्सा व्यवस्था के परखे हालात, जानिए पूरा मामला
Balrampur News: प्रमुख सचिव ने निरीक्षण के दौरान केजीएमयू के सैटलाइट सेंटर के संचालन को शीघ्र प्रारंभ किए जाने एवं उसका उच्चीकरण करते हुए मेडिकल कॉलेज के रूप में बनाए जाने के लिए समीक्षा की गई।
Balrampur News
Balrampur News: जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सूबे के स्वास्थ्य विभाग के दो प्रमुख सचिव बलरामपुर पहुंचे। उन्होंने जिला संयुक्त अस्पताल का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग आलोक कुमार जनपद के एकदिवसीय दौरे पर अचानक पहुंचे थे।
ऑपरेशन थिएटर, जनरल वार्ड का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान केजीएमयू के सैटलाइट सेंटर के संचालन को शीघ्र प्रारंभ किए जाने एवं उसका उच्चीकरण करते हुए मेडिकल कॉलेज के रूप में बनाए जाने के लिए समीक्षा की गई एवं सैटलाइट सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दोनों प्रमुख सचिवों ने 300 बेड के सैटलाइट सेंटर के निरीक्षण दौरान ऑपरेशन थिएटर, जनरल वार्ड आदि का जायजा लिया। उन्होंने सैटलाइट सेंटर को संयुक्त जिला चिकित्सालय से कनेक्ट किए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। सैटलाइट सेंटर परिसर में ड्रेनेज की बेहतर व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को सभी मानक पूरे करते हुए हैंडओवर किए जाने एवं शीघ्र संचालन प्रारंभ कराएं जाने का निर्देश दिया।
बर्न यूनिट का संचालन जल्द करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान दोनों प्रमुख सचिव द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने दवा वितरण केंद्र, बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष, ऑर्थोपेडिक कक्ष, महिला ओपीडी, सर्जरी ओपीडी, सीटी स्कैन, जनरल वार्ड कक्ष आदि को देखा। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को मरीज को बेहतर इलाज किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में 32 बेड के कोविड वार्ड एवं बर्न यूनिट का संचालन शीघ्र प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया।
रजिस्ट्रार केजीएमयू लखनऊ रहे उपस्थित
इसके साथ दौरान प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार द्वारा मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक बिल्डिंग के लिए पुलिस लाइन के पास प्रस्तावित 35 एकड़ की भूमि को देखा गया। उन्होंने रास्ते के चौड़ीकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान रजिस्ट्रार केजीएमयू उपस्थित रही। प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा भी की गई। इस दौरान जिलाधिकारी अरविंद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर निदेशक स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।