×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ी, कोरोना के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान

सीएम योगी ने कहा कि सभी जनपदों में कोविड बेड, ऑक्सीजन, दवाओं, एम्बुलेंस, मैनपावर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Chitra Singh
Published on: 16 April 2021 6:25 PM IST
लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ी, कोरोना के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान
X

स्वास्थ्य सेवाएं (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में बेड की कमी को देखते हुए केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को अगले 24 घण्टे में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में चालू हो जाएगें। इनके शुरू होने से लखनऊ में लगभग 4,000 कोविड बेड का विस्तार होगा। इसके अलावा डीआरडीओ द्वारा स्थापित किया जाने वाला 1,000 बेड का कोविड हॉस्पिटल डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल पर बनाया जाएगा। इसके चालू होने के साथ ही लखनऊ में 5,000 अतिरिक्त कोविड बेड उपलब्ध हो जाएंगे। इमरजेंसी सेवाओं के लिए केजीएमयू का ट्रामा सेण्टर पहले की तरह चलता रहेगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट' के लक्ष्य के अनुरूप कोरोना नियंत्रण की प्रभावी कार्यवाही को जारी रखने को कहा हैं। उन्होंने कहा है कि सभी जनपदों में कोविड बेड, ऑक्सीजन, दवाओं, एम्बुलेंस, मैनपावर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

सैनिटाइजेशन, स्वच्छता एवं फॉगिंग का विशेष अभियान

मुख्यमंत्री ने सैनिटाइजेशन, स्वच्छता एवं फॉगिंग का विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के सुचारु संचालन के लिए 15 मई तक प्रत्येक रविवार शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाजार, हाट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय इत्यादि बन्द रहेंगे। साप्ताहिक बन्दी के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सेवाएं एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति यथावत जारी रहेगी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संचालित होता रहेगा।

स्वच्छता एवं फॉगिंग (फोटो- सोशल मीडिया)

सभी ग्रामों एवं नगरों में होगा सैनिटाइजेशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार रात्रि 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक सभी ग्रामों एवं नगरों में संचालित किये जाने वाले सैनिटाइजेशन, स्वच्छता एवं फॉगिंग अभियान के सुचारु संचालन के लिए मण्डलायुक्तों को अपने-अपने मण्डल का नोडल अधिकारी नामित किया जाए। इस अभियान के लिए कार्मिकों को पीपीईकिट, मास्क, ग्लव्स आदि उपलब्ध कराये जाएं। उन्होंने सैनिटाइजेशन, स्वच्छता एवं फॉगिंग अभियान के लिए प्रदेश की 119 चीनी मिलों के संसाधनों का उपयोग करने को कहा है।

जनरल ओ0पी0डी0 का संचालन स्थगित

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में, इमरजेंसी सेवाओं तथा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, जनरल ओ0पी0डी0 का संचालन स्थगित किया जाए। टेलीमेडिसिन को प्रोत्साहित किया जाए। ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे लोग घर पर रहते हुए चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकें। उन्होंने 'मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले' का आयोजन 15 मई, तक स्थगित रखने के निर्देश भी दिये।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story