TRENDING TAGS :
UP News: यूपी में पडे़गी भीषण गर्मी, धूप से बचने के लिए लगेगी ग्रीन नेट, हीटवेव एक्शन प्लान लाॅन्च
UP News: नगर निगम कार्यकारिणी हाॅल में इसे लेकर बृहस्पतिवार को वर्कशॉप कराई गई। जिसमें प्लान को लागू करने के लिए बताया गया कि चाैराहों पर ग्रीन नेट लगाया जायेगा, इससे लोग धूप से बच सकेंगे।
यूपी में पडे़गी भीषण गर्मी (photo: social media )
UP News: पिछले साल की तरह इस साल भी भीषड़ गर्मी झेलने के लिए तैयार हो जाइए। मार्च के महीने में ही पारा 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया , अप्रैल, मई और जून में 45 से 48 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचेगा। लू और सूरज की तपिश से हर कोई बेहाल है। पिछले साल ही हीट वेव के चलते कई लोगों ने अपनी जान गवाई थी। लेकिन इस बार यूपी सरकार ने इससे बचने के लिए आगरा, लखनऊ और झांसी में हीट वेव एक्शन प्लान लॉन्च किया है।
नगर निगम कार्यकारिणी हाॅल में इसे लेकर बृहस्पतिवार को वर्कशॉप कराई गई। जिसमें प्लान को लागू करने के लिए बताया गया कि चाैराहों पर ग्रीन नेट लगाया जायेगा, इससे लोग धूप से बच सकेंगे। साथ ही जगह जगह पानी के प्याऊ और घड़े भी रखवाए जायेंगे। गर्मी से बचाव के लिए पशुओं के लिए भी इंतजाम होंगे। वही निगम कर्मियों को ओआरएस के घोल वितरण किए जाएंगे।
गर्मी से बचाव का प्लान तैयार
कनीज फातिमा जो उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं ने बताया कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने वाली है। जिससे बचने के लिए ये प्लान तैयार किया गया, जिसे सभी के सहयोग से लागू किया जायेगा।
फरवरी में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड
बता दें बीते फरवरी में ही गर्मी ने 125 सालों का रिकार्ड तोड़ा था। IMD के रिपोर्ट के अनुसार पहली बार फरवरी माह में ही लू चली। यानी हीटवेव ने आहट दे दी थी ।