TRENDING TAGS :
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी
कानपुर: आज सुबह अचानक जिले के पनकी औद्योगिक क्षेत्र के एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से हडकंप मच गया। तेज विस्फोट के साथ जब केमिकल के ड्रम फटने लगे तो आग देखते-देखते विकराल हो गयी और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी विकराल थी आसपास की फैक्ट्री को खाली कराना पड़ा। आग की सूचना पर पहुंची वाली दमकल गाड़िया जाम में फंस गयी जिसकी वजह से आग ने भयावह रूप ले लिया। फिलहाल मौके पर दो दर्जन गाड़िया आग बुझाने के प्रयास में जुटी है।
पनकी थाना क्षेत्र स्थित पनकी 4 G में 12 और 13 नंबर फैक्ट्री अजित जैन की है। इस फैक्ट्री में इंक बनाने का काम होता है ,इंक बनाने के लिए बड़ी मात्रा में केमिकल के ड्रमो को स्टोर किया गया था। शुक्रवार को फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे तभी स्टोर रूम में से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही पल तेज धमाके के साथ विस्फोट होने लगे। विस्फोट की आवाज आवाज सुनकर सभी कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे। मैनेजर शिवेंद्र ने आग की सूचना पुलिस ,फायर ब्रिग्रेड और फैक्ट्री मालिक को दी।
फैक्ट्री को चारो तरफ घेरा बंदी कर आग को बढ़ने से रोकने के प्रयास में लगी
फैक्ट्री कर्मचारी राजेश कुमार के मुताबिक इस फैक्ट्री लगभग डेढ़ सौ कर्मचारी काम करते हैं। फैक्ट्री नंबर 12 से पहले मामूली रूप से धुआं उठते हुए देखा गया इसके बाद केमिकल के ड्रम अचानक फटने लगे। ड्रमों में विस्फोट की वजह से आग विकराल हो गयी l देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गयी ,आग इतनी विकराल थी कि उसके आसपास खड़ा होना भी मुश्किल था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की फैक्ट्री और एरिया को खाली करना शुरू कर दिया।
फैक्ट्री के आसपास और भी केमिकल की फैक्ट्री है ,यदि यह आग उन फैक्ट्री तक पहुंच गया तो बहुत बड़ी तबाही हो जाएगी। दमकल कर्मी पूरी फैक्ट्री को चारो तरफ घेरा बंदी कर आग को बढ़ने से रोकने के प्रयास में जुटे हैं।
फायर अधिकारी के मुताबिक यह किस वजह से लगी है यह जाँच का विषय है। हमारी प्राथमिकता है कि यह आग आगे बढ़ न पाए इसे रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस फैक्ट्री में एक अंडर ग्राउंड टैंक है उस टैंक तक आग न पहुंच पाए उसके भी प्रयास किये जा रहे हैं। अभी हमारी कई दमकल की गाड़ियां जाम में फंसी है और दर्जनों गाड़िया आग बुझाने के प्रयास में लगी हैं।