TRENDING TAGS :
Rain In Lucknow: राजधानी लखनऊ में हुई तेज बारिश, पिछले कई हफ़्तों से पड़ रही भीषण गर्मी से मिली निज़ात
Rainfall In Lucknow: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त थी। आज मंगलवार को दोपहर बाद राजधानी लखनऊ में मौसम का मिजाज बदला और जमकर बारिश हुई।
Rainfall In Lucknow: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी (scorching heat) के चलते लोगों की जिंदगी अस्त व्यस्त थी वहीं दूसरी तरफ आज मंगलवार को दोपहर बाद राजधानी लखनऊ में मौसम का मिजाज बदला और जमकर बारिश (Heavy rain in lucknow) हुई। इस बारिश ने तपती गर्मी से लोगों को काफी राहत पहुंचाई और मौसम सुहाना हो गया। बता दें कि गर्मी से राहत देने वाली यह बारिश राजधानी के आस-पास के जिलों में भी हुई है।
मौसम विभाग (weather department) के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ हल्की बूंदाबादी हो सकती है। मौसम विभाग ने यूपी के नौ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ के हजरतगंज, इंदिरानगर, चौक और तेलीबाग क्षेत्र में भी बरसात हुई है।
पूर्वी-पश्चिमी के जिले में बारिश का अलर्ट
प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी के नौ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी करते हुए यह संभावना जताई है कि अगले कुछ घंटे में बरसात होगी। 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लखनऊ के अलावा अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशम्बी और बहराइच में बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा कुशीनगर, देवारिया, बलिया में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है।