×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Heavy Rainfall Alert: यूपी समेत देश के इन हिस्सों में आज मानसून रहेगा मेहरबान

आज राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम गर्म और शुष्क होगा। एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिणी कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इन भागों में एक-दो स्थानों पर तेज़ बारिश हो सकती है।

suman
Published on: 25 Jun 2020 6:46 AM IST
Heavy Rainfall Alert: यूपी समेत देश के इन हिस्सों में आज मानसून रहेगा मेहरबान
X

लखनऊ: मानसून की शुरूआत हो चुका है। अभी दक्षिण भारत के कई राज्‍यों में बारिश हो रही है। यूपी बिहार एमपी, उत्तराखंड झारखंड मे भारी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र मुंबई में अभी तक उतनी तेज बारिश नहीं देखी गई जितनी हर साल होती थी। इस बार मानूसन थोड़ा लेट है लेकिन संभावना है कि इस बार बारिश ठीक होगी। मौसम का पूर्वानुमान है कि उत्‍तर भारत, मध्‍य भारत के कई शहरों में 25 जून, गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावना है। इनमें से अधिकांश शहर मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़ एवं राजस्‍थान के हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी बारिश के आसार हैं।

यह पढ़ें...BJP विधायक और नगर पंचायत अध्यक्ष में जंग, खेल रहे हैं मुकदमा-मुकदमा

बारिश होने के आसार

अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत, उत्तर-पूर्वी बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।कल 26 जून तक दिल्‍ली व एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ रुक-रुक कर होने वाली बारिश होगी। इस दौरान मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्व, दक्षिण पश्चिम और पश्चिम दिल्ली के कई जिलों में बारिश होगी।

हल्की बारिश

अगले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है।

मौसम गर्म और शुष्क

आज राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम गर्म और शुष्क होगा। एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिणी कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इन भागों में एक-दो स्थानों पर तेज़ बारिश हो सकती है।

यह पढ़ें...25 जून, 1975: लोकतंत्र का सबसे काला दिन, ऐसे लिखी गई आपातकाल की पटकथा

पिछले 24 घंटों में वर्षा का आंकडा

पिछले 24 घंटों में देश में सबसे ज़्यादा बारिश मेघालय के चेरापुंजी में हुई। यहां बारिश का आंकड़ा 356 मिमी दर्ज किया गया। यहां देखें, पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक बारिश वाले स्थानों के नाम। मेघायल-356, अरुणाचल प्रदेश-183, हिमाचल प्रदेश-92, असम-75, गोवा-63,मध्य प्रदेश-53, 51, कर्नाटक में 46 मिमी वर्षा दर्ज की गई

आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने का अनुमान है। वैसी ठंडी हवाओं और बारिश से देश के अधिकांश भागों में मौसम मस्त रहेगा।



\
suman

suman

Next Story