×

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात समेत पूरे पश्चिम भारत में दी भारी बारिश की चेतावनी

Aditya Mishra
Published on: 18 Aug 2018 12:57 PM IST
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात समेत पूरे पश्चिम भारत में दी भारी बारिश की चेतावनी
X

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए महाराष्ट्र गुजरात और मध्य प्रदेश समेत पूरे पश्चिम भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। इसके तहत मुंबई और गोवा समेत पूरे गुजरात और सौराष्ट्र इलाके में भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश की चेतावनी है। आपको बता दें अब तक गुजरात में सामान्य से करीब 30 फीसदी कम बारिश हुई है।

17 से 20 अगस्त तक रोजाना बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 से 20 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में रोजाना हल्की बारिश होगी। इसके साथ-साथ पूरे उत्तर पश्चिम भारत में ही बारिश होने की संभावना है। हालांकि, आईएमडी की तरफ से अगले दो हफ्ते का जो बुलेटिन जारी किया गया है। उसमें हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए 21-22 अगस्त को 75-100 फीसदी केंद्रों पर बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मगर तेज बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है। मौसम विभाग ने 20 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर के 51-75 फीसदी केंद्रों पर बारिश की भविष्यवाणी की है। अगले चार दिन बारिश के बीच अधिकतम तापमान शुक्रवार को 37 डिग्री रहने की संभावना है। 21 अगस्त को 34 डिग्री तक तापमान पहुंच जाएगा। हालांकि, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा।

ये भी पढ़ें...भारी बारिश से मुंबई हुआ पानी-पानी, कई जगह पर जलभराव

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story