×

ईद-उल-फितर पर शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित, रहेगा भारी पुलिस फोर्स तैनात

By
Published on: 26 Jun 2017 10:07 AM IST
ईद-उल-फितर पर शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित, रहेगा भारी पुलिस फोर्स तैनात
X

मेरठ: ईद-उल-फितर के त्यौहार पर शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित होंगे। वहीं शहर में रूट भी डायवर्जन किया गया है। शहर में ईद-उल-फितर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

रहेगी भारी पुलिस फोर्स तैनात

-शहर भर में ईद-उल-फितर के त्यौहार पर भारी पुलिस फोर्स तैनात होगी।

-संवदेनशील इलाकों में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स मोर्चा संभालेगी।

-जनपद के मुख्य मार्गो पर पुलिस ने कडी चैकिंग भी की है।

-दोनों समुदायों के बीच लोगों से शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील भी की गई है।

ये रहेगा रूट

-दिल्ली से आने वाले वाहन, जो मुजफ्फरनगर व रूड़की की ओर जाएंगे, वो परतापुर तिराहे से बाईपास होते हुए मोदीपुरम के रास्ते से होकर आने वाले वाहन भी इसी रास्ते से होकर जाएंगे।

-दिल्ली और बागपत से आने वाली रोडवेज बसें परतापुर बाईपास से कंकरखेडा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरो माईल चौराहा, रजबन पेट्रोल पंप, औघडनाथ मंदिर, वेस्ट एंड रोड, गुरू तेग बहादुर से सदर होते हुए भैसाली बस स्टैंड पहुंचेगी। जो कि इसी मार्ग से वापस जाएगी।

-मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले वाहन कमिश्नरी चौराहा, आवास चौराहा, होते हुए गढ़ रोड पर जाएंगे।

-हापुड रोड से आने वाले वाहन एल ब्लॉक शास्त्रीनगर हापुड स्टैंड नही जाऐंगे। हापुड स्टैंड से एल ब्लॉक की ओर कोई वाहन नही जाएंगे।

-दिल्ली चुंगी शारदा रोड व ब्रहमपुरी चौराहे से भूमिया का पुल, हापुड की तरफ किसी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे।

-बागपत स्टैंड फुटबाल चौक से ईदगाह रेलवे रोड की ओर सभी वाहन प्रतिबंध होंगे। बेगपुल से सोतीगंज, जली कोठी, रेलवे रोड पर सभी वाहन प्रतिबंधित होंगे।

आगे की स्लाइड में जानिए और कौन से रास्तों का किया गया है डायवर्जन

-गढ़ रोड से आने वाले वाहन गांधी आश्रम से हापुड स्टैंड चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। गांधी आश्रम चौराहे से हंस चौपला, सर्किट हाउस की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।

-ईव्ज चौराहे से हापुड स्टैंड की ओर से सभी वाहन प्रतिबंधित होंगे। ईव्ज चौराहा से वाहनों को अंबेडकर चौराहा, सर्किट हाउस की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

-घंटाघर से रेलवे रोड चौराहे की ओर से केसरगंज की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित होंगे। वहीं जैन नगर तिराहे से रेलवे रोड चौराहा व ईदगाह की प्रतिबंधित होंगे।

-सिटी बसें गांधी आश्रम, हंस चौपला, सर्किट हाउस, ​कमिश्नर आवास चौराहा से बाउंड्री रोड होकर जीरोमाइल चौराहे तक आऐगी। वह इस मार्ग से वापस जाएंगे।

-सीओ ट्रैफिक मोनिका यादव ने बताया कि डायवर्जन ईद के दिन सुबह पांच बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगा।



Next Story