×

युवक पर भारी पड़ा घायल बच्चे को अस्पताल लाना, मिली ऐसी सजा कि...

Charu Khare
Published on: 16 March 2018 12:45 PM IST
युवक पर भारी पड़ा घायल बच्चे को अस्पताल लाना, मिली ऐसी सजा कि...
X

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अज्ञात युवक की दरियादिली उसी पर तब भारी पड़ गई, जब उसने यहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़े एक बच्चे को अस्पताल ले जाकर भर्ती करवा दिया।

जी हां। दरअसल, घायल पड़े बच्चे को देखकर युवक से रहा न गया और वह उसे अस्पताल उठा लाया, जहां बच्चे के घायल होने की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे मासूम के परिजनों ने मदद करने वाले युवक को शुक्रियाअदा करने के बजाए उसी पर लात-घूसे चलाने शुरू कर दिए।

बता दें कि, छठवीं कक्षा में पढने वाला पीड़ित मासूम बर्रा-2 का रहने वाला है। उसके पिता भरत सिंह सब्जी का ठेला लगाते हैं। यह घटना तब हुई जब मासूम किसी काम से घर से बाहर निकला था और सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी।

इसके बाद युवक अजय ने परिजनों को बताया भी की उसकी गाड़ी से बच्चा घायल नही हुआ है। मगर गुस्साए परिजनों ने उसकी एक ना सुनी। मामला बढ़ने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। मारपीट की पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।



Charu Khare

Charu Khare

Next Story