×

बाराबंकी: बीजेपी के नेता ने ओवैशी को कहा अधर्मी, बताया रावण खानदान का

बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा धान क्रय केन्द्र के एसएमआई के साथ फोन भद्दी - भद्दी गाली गलौच किये जाने के सवाल पर रणजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि सांसद ने जो किया वह गाली है ही नहीं बल्कि वह एक रिश्ता है। जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने भी माना है। माँ ,बहन,साला, साली यह गाली नहीं बल्कि रिश्ता है।

Newstrack
Published on: 19 Dec 2020 10:45 AM GMT
बाराबंकी: बीजेपी के नेता ने ओवैशी को कहा अधर्मी, बताया रावण खानदान का
X
बाराबंकी: बीजेपी के नेता ने ओवैशी को कहा अधर्मी, बताया रावण खानदान का

बाराबंकी: यह उत्तर प्रदेश धर्मनगरी है यहाँ भगवान् राम का जन्म हुआ , भगवान् कृष्ण का जन्म हुआ , यह ऋषियों की तपोस्थली और धर्म की पावन धरा है यहाँ ओवैशी जैसे अधर्मियों का क्या काम। रणजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि क्या मैं मक्का में जाकर चुनाव जीत सकता हूँ तो ओवैशी जैसे यहाँ क्या कर पाएंगे। सांसद उपेन्द्र रावत द्वारा एसएमआई को फोन पर गाली - गलौच किये जाने का पक्ष लेते हुए कहा कि सांसद ने जो किया सही कहा क्योंकि इसे सुप्रीमकोर्ट ने भी गाली नहीं रिश्ता माना है।

असददुद्दीन ओवैशी पर नेता BJP नेता रणजीत बहादुर ने साधा निशाना

अपने बेबाक बयानों के लिए जाने - जाने वाले बाराबंकी नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष एवं भाजपा के दिग्गज नेता रणजीत बहादुर श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश में खेमेबन्दी में जुटे AIMIM के अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैशी को निशाने पर लिया। ओवैशी को रावण खानदानी बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश धर्मनगरी है यहाँ राम और कृष्ण की जन्मस्थली है। यह संतों की तपोभूमि और यज्ञ स्थली है, यहाँ योगी जैसे संतों का नेतृत्व है ऐसे में यहाँ अधर्मियों का क्या काम । यहाँ ओवैशी को कुछ हासिल होने वाला नहीं है। सांसद उपेंद्र सिंह रावत द्वारा एसएमआई को फोन पर गाली दिए जाने को रणजीत बहादुर श्रीवास्तव ने सही करार देते हुए कहा कि सांसद ने जो कहा वह गाली नहीं वह रिश्ता है इसकी पुष्टि सर्वोच्च न्यायालय ने भी की हैं।

ये भी देखें :

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/BYTE-EX-CHAIRMAN-NAAR-PALIKARANJIT-BAHADUR-SRIVASTAVA-1-1.mp4"][/video]

जब वह मक्का में चुनाव नहीं जीत सकते तो उनके धर्मनगरी में ओवैशी का क्या काम

उत्तर प्रदेश को धर्म नगरी बताते हुए रणजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि यह धरती भगवान् राम और कृष्ण की जन्मस्थली है , संतों की तपोभूमि और यज्ञस्थली है,यहाँ योगी जैसे सन्यासी का नेतृत्व है इस लिए यहाँ ओवैशी जैसे अधर्मियों का क्या काम यह रावण खानदानी है यह दक्षिण से आते हैं। रणजीत बहादुर श्रीवास्तव ने सवाल किया कि क्या वह मक्का में जाकर चुनाव जीत सकते हैं अगर नहीं तो उनकी इस धर्मनगरी में ओवैशी जैसे लोगों का क्या काम।

ये भी देखें :

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/BYTE-EX-CHAIRMAN-NAGAR-PALIKARANJIT-BAHADUR-SRIVASTAVA-2-2.mp4"][/video]

जातिवाद उत्तर प्रदेश से ख़त्म, यहाँ माया और अखिलेश को कुछ नहीं मिलने वाला

रणजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश से जातिवाद समाप्त हो चुका है। यहाँ सभी हिंदुत्व के नाम पर वोट देते हैं , यहाँ न कोई अगड़ा न कोई पिछड़ा सभी हिन्दू है। हमारे यहाँ जो मुस्लिम भी है वह भी हिन्दू है इस लिए यहाँ माया और अखिलेश की दाल गलने वाली नहीं है।पासी समाज पर रणजीत भदौर श्रीवास्तव ने कहा कि यह हिंदुत्व की मार्शल कौम है और धर्म के लड़ाके हैं। इस बहादुर जाति का कोई सांई नहीं है।

फोन पर गाली देना गाली नहीं रिश्ता है SC भी मान चुका है

बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा धान क्रय केन्द्र के एसएमआई के साथ फोन भद्दी - भद्दी गाली गलौच किये जाने के सवाल पर रणजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि सांसद ने जो किया वह गाली है ही नहीं बल्कि वह एक रिश्ता है। जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने भी माना है। माँ ,बहन,साला, साली यह गाली नहीं बल्कि रिश्ता है।

रिपोर्ट- सरफराज वारसी

ये भी देखें :

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/VISUAL-01-1.mp4"][/video]

Newstrack

Newstrack

Next Story