×

क्षेत्र पंचायत कौंधियारा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जानकारी तलब, सुनवाई 27 को

Rishi
Published on: 21 Jun 2017 8:34 PM IST
क्षेत्र पंचायत कौंधियारा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव  जानकारी तलब, सुनवाई 27 को
X

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्षेत्र पंचायत कौंधियारा इलाहाबाद की अध्यक्षा श्रीमती अन्नू मिश्रा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की वैधता की चुनौती याचिका पर सरकारी वकील से जानकारी तलब की है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 27 जून नियत की है। यह आदेश न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता तथा न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा की खण्डपीठ ने अन्नू मिश्रा की याचिका पर दिया है।

अधिवक्ता का कहना है कि कौंधियारा ब्लाक की सदस्य संख्या 80 है। 20 दिसम्बर 2016 को राज्य सरकार ने कौंधियारा का विभाजन कर नया ब्लाक बरांव घोषित किया और 13 सदस्य बरांव ब्लाक के सदस्य हो गए हैं। अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस पर बरांव ब्लाक के सदस्यों के भी हस्ताक्षर है, जो कि अब कौंधियारा ब्लाक के सदस्य नहीं है। ऐसे में नोटिस पंचायतराज एक्ट की धारा 15 (2) के विपरीत होने के कारण निरस्त होने योग्य है।

इसके अलावा नेाटिस का प्रोफार्मा दिया गया है जो नोटिस दी गयी है वह प्रोफार्मा के अनुसार न होने के कारण विधि विरूद्ध है। जिलाधिकारी ने 8 जून 2017 की नोटिस पर 9 जून 2017 को नोटिस जारी कर 3 जुलाई 17 की बैठक की तिथि तय की है। याचिका में नेाटिस की वैधता पर सवाल उठाते हुए रद्द किये जाने की मांग की गयी है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story