TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल कल सीएम योगी से करेगा मुलाकात

इससे पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ किया गया और बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर सरकार को सद्बुद्धि की प्रार्थना की गयी। जिसमे बार के सभी पदाधिकारीगण व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व् अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया।

Aditya Mishra
Published on: 31 Aug 2019 8:01 PM IST
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल कल सीएम योगी से करेगा मुलाकात
X
इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज: शिक्षा सेवा अधिकरण की मांग को लेकर जारी आंदोलन के क्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने आज लखनऊ रवाना हुआ।

यह प्रतिनिधिमंडल 1सितम्बर को साढ़े 8 बजे मुख्यमंत्री से मिलकर अधिकरण के गठन के क़ानूनी पहलुओं पर वार्ता करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईकोर्ट बार के प्रतिनिधिमंडल से रविवार सुबह 8:50 बजे मुलाकात का समय दिया है।

ये भी पढ़ें...नहीं बढ़ा अनूप चन्द्र का कार्यकाल, ये अफसर मुख्य सचिव बनने की रेस में सबसे आगे

प्रतिनिधिमण्डल में बार के अध्यक्ष राकेश पांडेय,महासचिव जे बी सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ इंडिया वी सी मिश्र, राधाकांत ओझा, सी एल पांडेय, आई के चतुर्वेदी, अधिवक्ता शशिनन्दन व ओ पी सिंह पूर्व महासचिव गण शामिल है।

इससे पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ किया गया और बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर सरकार को सद्बुद्धि की प्रार्थना की गयी। जिसमे बार के सभी पदाधिकारीगण व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व् अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया।

सरकार की तरफ से भेजा गया बुलावा

बार एसोसिएशन के शिक्षा सेवा अधिकरण प्रयागराज में स्थापित करने की मांग में जारी आंदोलन में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ के घर के घेराव के बाद मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने फोन कर 30 अगस्त को अध्यक्ष राकेश पांडेय व पूर्व अध्यक्ष आर के ओझा को बताया कि प्रदेश शासन ने बार प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए 1 सितम्बर को 8.30 बजे पूर्वान्ह लखनऊ आमंत्रित किया है। यह तय किया गया कि 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल लखनऊ मुख्य मंत्री से वार्ता करने जायेगा।

इससे पूर्व बार एसोसिएशन ने 2 सितम्बर को पूर्व अध्यक्ष वी सी मिश्र के नेतृत्व में जेल भरो आंदोलन का प्रस्ताव पारित कर चुका है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें...खुशखबरी! राममंदिर पर इस महीने हो जाएगा फैसला

मुख्यमंत्री से वार्ता के परिणामों पर बार का आंदोलन निर्भर करेगा। दूसरी तरफ मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने वकीलो से न्यायिक कार्य पर वापस लौटने की अपील की है।

अपनी मांग के समर्थन में हाई कोर्ट के अधिवक्ता 5 दिन से न्यायिक कार्य बहिष्कार कर रहे है।

न्यायपालिका की गरिमा से खिलवाड़ न किया जाय

पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री से प्रयागराज से सरकारी मुख्यालय लखनऊ ले जाने पर हस्तक्षेप की मांग की है और कहा है कि न्यायपालिका को कमजोर कर प्रयागराज की गरिमा से खिलवाड़ न किया जाय।

उ प्र राजस्व परिषद के पूर्व महामंत्री वी सी श्रीवास्तव व आदर्श अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एस सी मिश्र ने राज्य सरकार से नौकरशाही की चालाकी से सावधान रहने की अपील की है।

इलाहाबाद केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के अधिवक्ता जितेंद्र नायक ने सामूहिक मुंडन की चेतावनी दी है। बोर्ड ऑफ रेवेन्यू बार अध्यक्ष हर्ष नारायण शर्मा ने न्याय की नगरी प्रयागराज को कंगाल बनाने की कोशिशों पर रोक लगाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें...खुशखबरी! राममंदिर पर इस महीने हो जाएगा फैसला



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story