TRENDING TAGS :
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न: 76 फीसदी हुआ मतदान, मतगणना दो से
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव शुक्रवार को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।लगभग 76 फीसदी मतदान हुआ। कुल मतदाता 9842 थे, जिनमें से 7522 ने मतदान में हिस्सा लिया।
प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव शुक्रवार को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।लगभग 76 फीसदी मतदान हुआ। कुल मतदाता 9842 थे, जिनमें से 7522 ने मतदान में हिस्सा लिया। कुल मतपत्र 8500 छापे गये थे जिसमें से 978 मतपत्र बचे हैं।
ये भी पढ़ें...हाईकोर्ट ने कहा, मान्यता देने के लिए स्कूल में खेल का मैदान जरूरी
मुख्य चुनाव अधिकारी वी.सी.मिश्र के नेतृत्व में चुनाव अधिकारियों की टीम व एल्डर कमेटी के नेतृत्व में चुनाव अधिकारियों की टीम व एल्डर कमेटी के सदस्यों के सफल प्रयास के चलते मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान 9 बजे से सायं 5 बजे तक होना था किन्तु संयुक्त सचिव प्रशासन पद के एक प्रत्याशी वी.के.जायसवाल का नाम बैलेट पेपर में छपने से छूट जाने के कारण कुछ देर के लिए अव्यवस्था हुई किन्तु मुख्य चुनाव अधिकारी व एल्डर कमेटी के चेयरमैन वी.सी.मिश्र के मनाने पर जायसवाल ने स्वयं को चुनाव से अलग कर लिया।
ये भी पढ़ें...हाईकोर्ट का बांग्लादेशी से भारतीय लड़की के शादी करने पर सुरक्षा देने का निर्देश
इसके बाद 10 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। शुरूआती दौर में मतदान धीमा रहा किन्तु समय के साथ मतदान में तेजी आयी और शाम 5 बजे तक 76 फीसदी सदस्य अधिवक्ताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। मतदान प्रक्रिया पर मुख्य चुनाव अधिकारी के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिवक्ता टी.पी.सिंह, ए.वी.एल.गौड़, एन.सी.राजवंशी व पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव, राजीव रतन सिंह, वशिष्ठ तिवारी, पूर्व शासकीय अधिवक्ता अरूण कुमार मिश्र, जगदीश सिंह बुंदेला, एन.सी.त्रिपाठी, बी.एन.मिश्र, डी.कुमार आदि निगरानी कर रहे थे। लगभग सौ वकीलों का चुनाव में सहयोग लिया गया। रोक के बावजूद प्रत्याशियों ने पंडाल लगाये। सड़कों पर समर्थकों द्वारा लगातार प्रचार व नारेबाजी चलती रही।
मतदान क्रिकेट मैदान में हुआ। मतदान प्रक्रिया कैमरे की निगरानी में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान व पुलिस सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। मतपेटियां सेफ रूम में रखी दी गयी है। दो फरवरी से अध्यक्ष व सचिव की मतगणना शुरू होगी। मतगणना दस से सायं पांच बजे तक होगी।
ये भी पढ़ें...इलाहाबाद हाईकोर्ट- सहायक अध्यापक भर्ती मामला, सुनवाई 6 फरवरी को